(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) शासकीय उ.मा.वि. पयारी का शनिवार को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने भ्रमण कर वहां के विद्यार्थियों से पेयजल, पुस्तक वितरण, कक्षाओं के संचालन तथा स्वास्थ्य आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए विद्यार्थियों से शिक्षा अध्ययन कर अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास कर जीवन को सशक्त करने उत्तरोत्तर प्रगति की बात कही। इस दौरान स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने भ्रमण के दौरान नगरीय निकाय आम निर्वाचन वाले कोतमा एवं बिजुरी की निर्वाचन तैयारियों व नाम निर्देशन दाखिल करने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।
अपर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन कार्य में तैनात अमले से निर्वाचन कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन, संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही तथा शिकायत सेल आदि के द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन कार्य में तैनात अमले से निर्वाचन कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन, संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही तथा शिकायत सेल आदि के द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिए।

0 Comments