(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा शिवशेखर शुक्ला,प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक म.प्र.टूरिज्म बोर्ड के नेतृत्व एवं विवके श्रेत्रिय,अपर प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के मार्गदर्शन में इस क्षेत्र में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के विकास हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप इस क्षेत्र में निजी क्षेत्रों में कई कैम्प साइट एवं होमस्टे स्थापित किये गये हैं। इसी क्रम खजुराहो से प्रदेश के अन्य पर्यटन गंतव्यों एवं प्रमुख टाईगर रिजर्व को जोडते हुए बाईकिंग गतिविधि का आयोजन अनुबंधित संस्था जयपुर के माध्यम से किया जा रहा है,जिसका शुभारंभ दिनांक 21 सितम्बर 2022 को खजुराहों से किया गया एवं समापन विश्व पर्यटन दिवस दिनांक 27 सितम्बर 2022 को भोपाल के कन्हा में किया जावेगा। बाइकर्स द्वारा बाईकिंग के दौरान पन्ना में पन्ना डायमंड माइन्स, पाण्डव की गुफाऐं, मैहर में शारदा मॉ मंदिर दर्शन, बांधवगढ नेशनल पार्क का भ्रमण कर दिनांक 22 सितम्बर 2022 की शाम अमरकंटक पहुंचे एवं नर्मदा मंदिर के दर्शन किये। जिला पर्यटन एवं पुरातत्व परिषद की अध्यक्ष कलेक्टर सुश्री सोनीया मीना के निर्देशन पर पर्यटन प्रभारी विजय डहेरिया, पर्यटन सचिव मंजूषा शर्मा एवं पर्यटन अधिकारी,कर्मचारी द्वारा बाईक राईडर का स्वागत किया गया।सभी 32 बाईक राईडर को अमरकंटक पर्यटन स्थल के प्राकृतिक सौन्दर्य एवं विभिन्न स्थलों के बारे में जानकारी दी गई।सभी बाईक राईडर्स ने अपने अमरकंटक भ्रमण के अनुभव को अधिकारियों से साझा किया,उन्होंने अमरकंटक में एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाओ को व्यक्त किया।बाईक राईडर्स का मार्गदर्शन सहायक संचालक कैलाश कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है एवं आयोजक संस्था के प्रतिनिधि कविष राठौर के नेतृत्व में 32 बाईक राईडर्स सुपरबाईक से अमरकंटक पहुचे जिसमें बीएम डब्लू, हिमालयन, निन्जा, ट्रिम टाईगर, कावासाकी सुजुकी, वेनेली, एडवेन्चर, होन्डा, हार्ले आयरन, हाया भुसा, केटीएम, डूकाटी मान्सटर, इन्टरसेक्टर में सवार थे। इनमें एकमात्र महिला बाईकर्स श्रीमती वर्तीका शामिल रही। बाईक राईडर अमरकंटक के अदभुत सौन्दर्य और प्राचीन गाथाओं से प्रभावित हुये शुक्रवार 23 सितम्बर को प्रातः बाईक राईडर कान्हा के लिये रवाना हुये।

0 Comments