Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे मजदूर कांग्रेस की मेहनत रंग लाई ड्यूटी रोस्टर 12 से 8 घंटे हुआ-लक्ष्मण राव

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) साउथ सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी.कृष्ण कुमार जी के अथक प्रयास से सीआईसी क्षेत्र के ट्राफिक असिस्टेंट जो रोस्टर डुयूटी 12 घंटे का कार्य कर रहे थे इस मुद्दे पर मजदूर कांग्रेस के द्वारा मंडल पीएनएम मुद्दा क्रमांक 11/2018 के माध्यम से मांग थी की बैकुंठपुर,सूरजपुर,उदलकछार,  बोरीडाड स्टेशन के कार्यरत ट्राफिक असिस्टेंट की ड्यूटी रोस्टर 8 घंटे किया जाए।वर्ष 2018 में उठाए गए मुद्दे के तहत कार्य समीक्षा करते हुए 2 स्टेशनों  नगर व कटोरा स्टेशनों में 8 घंटे का रोस्टर लागू कर दिया गया।उसके बाद कोविड केस बढ़ जाने के कारण अन्य स्टेशनों के कार्य की समीक्षा नहीं हो पाई थी।कोविड के हालात ठीक होने के पश्चात रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर में दिनांक 24 व 25 अगस्त 2022 को संपन्न हुए बिलासपुर मंडल पीएनएम बैठक पुनः जोरदार मांग उठाई।इस पर रेल प्रशासन में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के अनुमोदन के पश्चात दिनांक 26 सितंबर 2022 को बैकुंठपुर,सूरजपुर, उदलकछार,बोरीडाड स्टेशन के ट्राफिक असिस्टेंट के ड्यूटी रोस्टर को 8 घंटे कर दिया गया।
             रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया की 1998 में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मांग पर ट्राफिक असिस्टेंट ( पोर्टर ) के कोतमा,हरद स्टेशन सहित कई स्टेशनों के 12 घंटे के डूयूटी रोस्टर को 8 घंटे का रोस्टर डुयूटी कराया गया था। उन्होंने कहा कि मजदूर कांग्रेस ही रेलवे कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़कर हक दिलाने में सक्षम है।

Post a Comment

0 Comments