(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के नगरपालिका परिषद कोतमा एवं बिजुरी व नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के पार्षद पदों हेतु 27 सितम्बर 2022 को ईव्हीएम के जरिए मतदान होगा। निर्भीक, निष्पक्ष व सुचितापूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। मतदान दल संबंधित नगरीय निकायों के चुनाव सामग्री वितरण स्थल से 26 सितम्बर 2022 को मतदान सामाग्री प्राप्त कर संबंधित मतदान केन्द्रों में पहुंचेंगे।
76 मतदान केंद्रों में 56337
मतदाता करेंगे मताधिकार
मतदाता करेंगे मताधिकार
नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी व बरगवां (अमलाई) में 15-15 वार्ड है, जिसके लिए कोतमा में 31, बिजुरी में 30 तथा बरगवां में 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। संबंधित निकायों के रिटर्निंग ऑफीसर के साथ दो-दो सहायक रिटर्निग ऑफीसर बनाए गए हैं। नगरीय निकाय कोतमा में 21 हजार 872 मतदाता हैं, जिनमें 11 हजार 222 पुरुष व 10 हजार 648 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। बिजुरी में 21 हजार 513 मतदाता हैं, जिनमें 11 हजार 231 पुरुष व 10 हजार 280 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। बरगवां (अमलाई) में 12 हजार 952 मतदाता हैं, जिनमें 6 हजार 814 पुरुष व 6 हजार 132 महिला मतदाता तथा 06 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
344 शास.सेवक मतदान
कार्मिक के रूप में तैनात
नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी व बरगवां के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु 76 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 के रूप में 344 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। कोतमा हेतु 140, बिजुरी हेतु 136 तथा बरगवां हेतु 68 मतदान कार्मिकों की ड्यिूटी लगाई गई है।
कार्मिक के रूप में तैनात
नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी व बरगवां के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु 76 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 के रूप में 344 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। कोतमा हेतु 140, बिजुरी हेतु 136 तथा बरगवां हेतु 68 मतदान कार्मिकों की ड्यिूटी लगाई गई है।
संवेदनशील व अति
संवेदनशील मतदान केन्द्र
संवेदनशील मतदान केन्द्र
नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी व बरगवां के लिए मतदान में निर्वाचन की शुचिता तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 76 मतदान केन्द्रों में से 38 मतदान केन्द्र को संवेदनशील व 11 मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है। कोतमा हेतु 15 संवेदनशील व 4 अति संवेदनशील, बिजुरी हेतु 19 संवेदनशील व 7 अति संवेदनशील तथा बरगवां हेतु 4 संवेदनशील मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
निकाय चुनाव के लिए
22 सेक्टर मजिस्ट्रेट
22 सेक्टर मजिस्ट्रेट
जिले के तीन नगरीय निकायों के आम निर्वाचन को सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण तथा निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिनमें कोतमा एवं बिजुरी में 7-7 सेक्टर मजिस्ट्रेट वा 2 रिजर्व तथा बरगवां (अमलाई) में 03 सेक्टर मजिस्ट्रेट वा 1 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
0 Comments