(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 अक्टूबर, 2022 से अंशिक परिवर्तन किया जा रहा हैं।गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये कई घंटो की परिचालन समय की बचत होती है।
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों का परिचालन समय कुछ स्टेशनों में 01 अक्टूबर, 2022 से बदलाव किये जा रहे है।अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में अप डाउन की 12 गाड़ियों में आंशिक समय परिवर्तन किया गया है जिसमें 1 मिनट से 15 मिनट का परिवर्तन हुआ है।शेष स्टेशनों पर पूर्ववत टाइम रहेगी।सभी ट्रेनों की नई समय-सारणी के अनुसार टाइम इस प्रकार रहेगी- 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अनूपपुर- 04.23,शहडोल- 05.18, 22910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेस अनूपपुर-14.01, शहडोल-
14.46,18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनूपपुर- 02.30,18257 बिलासपुर चिरिमिरी एक्सप्रेस अनूपपुर- 03.05,20808 अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड शहडोल - 00.36,12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अनूपपुर-02.31,12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस शहडोल-01.56,अनूपपुर- 02.42,18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनूपपुर- 12.30, शहडोल-13.30 किया गया है। शेष स्टेशनों की समय सारणी पूर्ववत रहेगी।
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों का परिचालन समय कुछ स्टेशनों में 01 अक्टूबर, 2022 से बदलाव किये जा रहे है।अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में अप डाउन की 12 गाड़ियों में आंशिक समय परिवर्तन किया गया है जिसमें 1 मिनट से 15 मिनट का परिवर्तन हुआ है।शेष स्टेशनों पर पूर्ववत टाइम रहेगी।सभी ट्रेनों की नई समय-सारणी के अनुसार टाइम इस प्रकार रहेगी- 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अनूपपुर- 04.23,शहडोल- 05.18, 22910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेस अनूपपुर-14.01, शहडोल-
14.46,18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनूपपुर- 02.30,18257 बिलासपुर चिरिमिरी एक्सप्रेस अनूपपुर- 03.05,20808 अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड शहडोल - 00.36,12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अनूपपुर-02.31,12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस शहडोल-01.56,अनूपपुर- 02.42,18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनूपपुर- 12.30, शहडोल-13.30 किया गया है। शेष स्टेशनों की समय सारणी पूर्ववत रहेगी।
1 Comments
Nice post
ReplyDeleteAlso check - Trending Topics