(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों के क्रम में हर घर तिरंगा फहराने के संकल्प व्यक्त करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने फ्लैक्स बोर्ड पर सर्व प्रथम हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, एसडीएम कमलेश पुरी सहित पत्रकारगण, शासकीय सेवक एवं नागरिकों ने अपने घर, दुकान, प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाए जाने व आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने का हस्ताक्षर कर संकल्प व्यक्त किया।
कटकोना, बैहाटोला में
निकाली गई तिरंगा यात्रा
निकाली गई तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनजागृति कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले के कोतमा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कटकोना, बैहाटोला सहित जिले के अनेक स्कूलों में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा पंचायत पदाधिकारियों के नेतृत्व में रैली निकालकर 13 से 15 अगस्त में हर घर तिरंगा लगाए जाने की अपील की गई। आयोजन के तहत विभिन्न स्थानों पर रंगोली, चित्रकला, साईकल रैली आदि का आयोजन भी किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत के नेतृत्व में अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
चित्रकला, वाद-विवाद
व भाषण प्रति.आयोजित
व भाषण प्रति.आयोजित
कलेक्ट्रेट अनूपपुर में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय चित्रकला, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर के चयनित 74 बच्चों ने सहभागिता की। भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में शा. उत्कृष्ट वि. अनूपपुर के राहुल चन्द्रवंशी व जूनियर वर्ग में शा. मा. शाला कन्या बदरा की कु. साक्षी नापित प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में शा. उ.मा.वि. जमुना कालरी की कु. भूमिका दुबे व जूनियर वर्ग में शा. मा.वि. बरबसपुर की कैलशिया कोल प्रथम स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में शा. हाईस्कूल बेलियाबड़ी के शुभम मिश्रा व जूनियर वर्ग में शा. मा.वि. लखौरा की सोनम श्याम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी हेमन्त खैरवाल व ए.पी.सी. संतोष तिवारी के माध्यम से किया गया।
0 Comments