Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बीएसडब्ल्यू.व एमएसडब्ल्यू. कक्षाओं का तुलसी महावि. में हुआ शुभारम्भ विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जन अभियान परिषद के द्वारा महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्‍वविद्यालय चित्रकूट जिला सतना के सौजन्य से शा. तुलसी महाविद्यालय में बी.एस.डब्ल्यू. एवं एम.एस.डब्ल्यू. कक्षा का संचालन प्रारम्भ किया गया है। विगत दिवस शिक्षण सत्र का शुभारम्भ मां सरस्वती के वंदन एवं पुष्प अर्पित करने के पश्‍चात् किया गया। इस अवसर पर छात्रा संगीता दाहिया द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी गई। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण अध्ययन सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर परामर्शदाता मोहनलाल पटेल, शारदा चौरसिया, शिवानी सिंह एवं देवेश बेलिया उपस्थित थे। शुभारम्भ अवसर पर ऊर्जा साक्षरता अभियान जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थियों को ऊषा एप डाउनलोड कराकर माड्यूल अनुरूप प्रश्‍नों के उत्तर उपरांत डिजिटल प्रमाण पत्र डाउनलोड कराया गया। ऊर्जा साक्षरता की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को इस जागरूकता गतिविधि से अपने परिचितों तथा आसपास के लोगों को भी जागरूक करने व ऊषा एप डाउनलोड कर प्रमाण पत्र डाउनलोड कराने के संबंध में प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर तुलसी महाविद्यालय परिसर को बी.एस.डब्ल्यू तथा एम.एस.डब्ल्यू. के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों ने अंकुर अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधों का रोपण भी किया। शुभारम्भ अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा की जन जागरूकता के लिए महाविद्यालय से रैली निकालकर देशभक्ति स्लोगन के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments