Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला पंचायत उपाध्यक्ष औचक निरीक्षण में पहुंची शास.प्राथमिक विद्यालय चोलना मिली अव्यवस्था

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने मंगलवार को औचक निरीक्षण में शासकीय प्राथमिक विद्यालय चोलना पहुंची। विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया हैं। जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही की बात कही हैं।

औचक निरीक्षण में 
बच्चे धो रहे थे बर्तन


नव निर्वाचित जिला पंचायत कि उपाध्यक्ष पार्वती राठौर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्कूल में फैली अवस्थाओं के बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर उपाध्यक्ष ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों एवं शिक्षकों से स्कूल के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि स्कूल में 3 से 4 दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं बना हैं। इसके जवाब में शिक्षक ने कहा कि मध्याह्न भोजन की व्यवस्था समूह द्वारा कराई जाती है। समूह ने 3-4 दिनों मध्याह्न भोजन की व्यवस्था नहीं कराई है। वहीं, जो मध्याह्न भोजन बनवाया जाता है, वह मीनू के विपरीत होता हैं। मीनू का पालन कर मध्याह्न भोजन नहीं बनवाया जाता हैं। इसके साथ ही बच्चों से स्कूल में उनके खाने की थाली भी साफ कराई जाती है।

खाने में खिलाई जा 
रही जंगली भाजी


बच्चों ने बताया कि खाने में जंगली भाजी खिलाई जाती है। बच्चों के मीनू में जो भाजी प्रयोग किया जाता है। वह खाने लायक नहीं रहती। उसके बाद भी समूह लगातार भाजी खिला रहा है। उपाध्यक्ष ने जब स्टॉक की जांच की गई तो स्टॉक में रखे चावल खाने योग्य नहीं थे। चावल में कीड़े पड़े हुए थे। दाल में फफूंद लगी हुई थी। पूरी तरह से खराब चावल एवं दाल को बच्चों को खिलाई जा रही थी। इसके साथ ही स्टॉक में लगभग 4 किलोग्राम आलू, 1 किलो प्याज, 2-3 किलोग्राम दाल, चावल 10 किलो एवं तेल मौजूद था।

साफ-सफाई की 
व्यवस्था भी बेपटरी


स्कूल में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी।बच्चे ही स्कूल में झाड़ू लगाते हैं। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने जब शौचालय का निरीक्षण किया तो वहां गंदगी का अंबार फैला हुआ था। स्कूल में जगह-जगह कचरा ही कचरा दिखाई दे रहा था ।

Post a Comment

0 Comments