(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने एवं पर्यटकों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए रोप-वे निर्माण योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के कई शहरों में रोप-वे का निर्माण होगा।जिसमें अनूपपुर जिले के अमरकंटक में दूध धारा से कपिलधारा तक भी रोप-वे का निर्माण कराया जाएगा।योजना को मूल आधार देने के लिए सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग तथा भारत सरकार की कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के मध्य एमओयू साइन किया गया।रोप वे निर्माण के लिए मध्यप्रदेश शासन ने अमरकंटक में दूध धारा से कपिल धारा स्थल चयनित किए गए है। एमओयू अनुसार जल्द ही शासन की ओर से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए निविदा जारी कर दी जाएगी। निश्चित ही अनूपपुर जिले के अमरकंटक में रोप-वे निर्माण से लोगों को सुविधाएं मिलने लगेंगी।
0 Comments