Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुष्पराजगढ़ के खमरौध उप स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत उल्टी दस्त से प्रभावित ग्रामीणों की स्थिति नियंत्रित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सुदूर अंचल ग्राम रमना नं. 02 में 9 अगस्त 2022 को स्थानीय निवासी विश्राम पिता छोटेलाल बैगा उम्र 13 वर्ष की मृत्यु उल्टी-दस्त से हुई थी। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर ग्राम की आशा एवं आशा सुपरवाइजर सरस्वती के द्वारा ग्राम का भ्रमण कर सेक्टर मेडीकल आफीसर खमरौध एवं सेक्टर सुपरवाइजर को इसकी सूचना देने पर 11अगस्त 2022 को ग्राम मिठ्ठू महुआ, टिटही जैतहरी, अहिरगवां एवं शीतलपानी में भ्रमण किया गया था और 5 मरीजो को बीमार होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमरोध में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। 13अगस्त 2022 को ओमवती बाई पति पूरन सिंह उम्र 24 वर्ष अपने मायके गई थी और वहाँ पर उसकी उल्टी-दस्त से मौत हो गई। 17अगस्त 2022 को रामलाल पिता चुनुवा उम्र 50 वर्ष की मृत्यु जिला चिकित्सालय शहडोल में हुई है।19 अगस्त 2022 को  भारतलाल पिता सम्हारू बैगा उम्र 26 वर्ष की मृत्यु एंबुलेंस में लाने तक हो गई थी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विकास खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ ने बताया है कि13अगस्त 2022 को स्वयं उनके एवं स्टॉफ के द्वारा ग्राम कुम्हनी,खमरौध का भ्रमण किया गया इस संबंध में मेडीकल ऑफीसर खमरोध के द्वारा मरीजो के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि अस्पताल में चार लोग भर्ती है। जिनका उपचार चल रहा है स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए 17अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत कुम्हनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 95 मरीजों का इलाज एवं उपचार किया गया एवं 15 मरीजो को आईव्ही सेट लगाकर उपचार किया गया समान्य मरीजों को दवा दिया गया 3 मरीज को इलाज हेतु रेफर किया गया जिसमें एक को जिला चिकित्सालय शहडोल एवं 2 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमरौध में भर्ती कराया गया।

20अगस्त 2022 को ग्राम सरफा और खिरनी में 64 मरीजो का जाँच एवं उपचार किया गया। एवं ददरा सिलवारी में 61 मरीजो का जाँच एवं उपचार किया गया। कुई में 11 मरीजो को जाँच एवं उपचार किया गया। बीएमओ पुष्पराजगढ़ ने बताया है कि मुख्यतः पानी के इन्फेक्शन से उल्टी दस्त सम्भावित है। क्योंकि इन ग्रामीणों द्वारा झिरिया का पानी एवं हैडपम्प के पानी का इस्तेमाल करते हैं जो की बरसात की वजह से गन्दा आ रहा है। जिसके कारण ही लोगो मे सक्रमण फैलने की आशंका हैं उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कुएँ में ब्लीचिंग पाउडर तथा डोर टू डोर क्लोरीन टेबलेट वितरण की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों का इलाज एवं उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ तथा टीम  द्वारा प्रभावित गांव का सघन भ्रमण कर ग्राम टिटिही जैतहरी. पड़मनिया, कुई और बडीतुम्मी, धुराधार, अहिरगवा के  ग्रामीणजनो एवं जनप्रतिनिधियों से भेट कर साफ-सफाई, पीने के पानी की स्वच्छता और क्लोरीन टेबलेट के उपयोग करने एवं बीमार होने पर तुरन्त सूचना देने के बारे में बताया गया ग्रामीणों को बताया गया कि नजदीकी उपस्वास्थ्य केन्द्र में उल्टी-दस्त की दवाई और पानी की सफाई की दवाई क्लोरीन टेबलेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया गया है कि प्रभावित ग्रामों में शिविर लगाकर प्रतिदिन इलाज एवं उपचार किया जावें।स्वास्थ्य विभाग की टीम उल्टी-दस्त प्रभावित ग्रामों में जाकर लगातार अपना कार्य कर रही है जिससे स्थिति नियंत्रण में है।

Post a Comment

0 Comments