(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव की 75वी वर्षगांठ पर आर.पी.एफ. के उच्चाधिकारियो के दिए गए आदेशो के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर द्वारा बुढ़ार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेन्ड्री स्कूल के सभागार में नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कुल 10 परिवार व उनके सगे सबंधियों को आमंत्रित कर उनका स्वागत किया गया। इस स्वागत में उनके द्वारा लाए गए उनके परिवार के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्र पर पुष्पहार चढ़ाया गया तथा स्वागत स्वरूप उन्हे शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बुढ़ार नगर के करीबन 25-30 गणमान्य व वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे और उन सभी की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रधानाचार्य समेत उनके सभी आचार्य एवं 400 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त-।।/रे.सु.ब./बिलासपुर एवं पोस्ट प्रभारी रे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर अपने मातहत अधिकारियों एवं बल सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान रेलवे हेल्प लाईन नं. 139 का प्रचार-प्रसार किया गया एवं हर घर तिरंगा के बारे में भी अवगत कराया गया। बुढ़ार नगर के सभी गणमान्य व वरिष्ठ नागरिको एवं प्रेस मीडिया के द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं आर.पी.एफ. द्वारा भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों में भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

0 Comments