(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियां नियम 1994 के उपनियम 9 (2) के प्रावधान अनुसार जिला पंचायत के स्थायी समितियों के लिए सदस्यों के प्रथम सम्मिलन की कार्यवाही 08 अगस्त 2022 सोमवार को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत अनूपपुर में की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला पंचायत के स्थायी समितियों के लिए प्रथम सम्मिलन प्रक्रिया हेतु अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की है, जिन्हें 8 अगस्त को अपराह्न 1 बजे उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।

0 Comments