Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले में हर्षोल्लास के साथ उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस

 

गरिमामय आयोजन हेतु 
कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के व्यवस्थित एवं गरिमामयी आयोजन के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के हर्षोल्लास एवं गरिमामय आयोजन हेतु सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों एवं गाइडलाइन का पालन करते हुए तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.के. सोनी तथा सर्व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। 
            बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण, सलामी और मार्चपास्ट होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में गरिमामय गुणवत्तापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परेड में जिला पुलिस बल, एस.ए.एफ. पुलिस बल एवं होमगार्ड शामिल होंगे। जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, युद्ध/नक्सली हमले में शहीद हुए सैनिकों/जवानों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री मीना ने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु दायित्व सौंपते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। सभी संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेते हुए कार्य में लग जाएं तथा समय से पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं ताकि कार्यक्रम सुव्यवस्थित हो।उन्होंने कहा कि समारोह की सफलता और भव्यता के लिए सभी विभागों में समन्वय होना नितांत आवश्यक है।कलेक्टर सुश्री मीना ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बैठक व्यवस्था, यातायात, पार्किंग, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।  
           बैठक में निर्णय लिया गया कि शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आयोजन को भव्यता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे मिनट-टू-मिनट फाईनल रिहर्सल का कार्यक्रम होगा, जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी प्रस्तुतियों का रिहर्सल होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह तथा फाईनल रिहर्सल शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण में संपन्न होगी। कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments