Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

उज्ज्वला 2.0 योजना की कलेक्टर सुश्री मीना ने समीक्षा कर दिए निर्देश वास्तविक पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारत सरकार की उज्ज्वला 2.0 योजना में वास्तविक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए ग्राम स्तर पर पात्र लोगों के चिन्हांकन की कार्यवाही सर्वेक्षण कर की जाए। 
              उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में उज्ज्वला योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित बैठक में सर्व संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जिला नोडल अधिकारी सुभन गुप्ता, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, अ.जा. सेवा सहकारी समिति के समिति प्रबंधक, एलपीजी गैस वितरण के संचालक आदि उपस्थित थे। 
       बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सर्व संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि मिशन मोड में सर्वेक्षण कार्य कर उज्ज्वला योजना का लाभ प्रत्येक पात्रताधारियों को आवश्यक रूप से प्रदाय किया जाए। उन्होंने ईकेवायसी आधार समग्र की उपलब्धता के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिए जाने के लिए ग्राम स्तर तक योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। आगामी ग्राम सभा में भी इस संबंध में चर्चा की जाए। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक तथा बीएलई के माध्यम से फार्म भराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी विकासखण्डों के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रिजेक्ट फार्म तथा डुप्लिकेसी की सूची संग्रहित कर प्रेषित करें ताकि वास्तविक लक्ष्य का चिन्हांकन किया जा सके। उन्होंने सर्व संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय व टीम वर्क से कार्य कर प्रत्येक पात्रताधारी को लाभान्वित किए जाने के संबंध में दिशानिर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments