(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना काल के प्रारंभ से जैतहरी रेलवे स्टेशन से रेल सुविधाएं पूरी तरह से छीन ली गई केवल मेमू ट्रेन की सुविधा जैतहरी को मिली है।अन्य तमाम ट्रेनों के स्टॉपेज जैतहरी रेलवे स्टेशन में लगभग समाप्त कर दिए गए। जैतहरी जब से लगातार रेलवे की उपेक्षा का शिकार हो रहा।अब जैतहरी वासियों का एक बार फिर सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है और भला टूटे क्यों नही समस्या आम जनता से जो जुड़ी हुई है।पर न तो स्थानीय नेताओं को इस बात से कोई फर्क पड़ता दिख रहा है और न जिला प्रशासन को नतीजतन जैतहरी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली जो ट्रेन रुका करती थी आज दिनांक तक उनका ठहराव सुनिश्चित नही हो सका और लाख कोशिशें करने के बाद जैतहरी नगर की आम जनता फिर नगर विकास मंच के तत्वधान में जिला कलेक्टर सहित रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर ट्रेनों के ठहराव की मांग करने जा रही है।इसके बाद भी अगर प्रशासन और रेलवे ने इस बात को गंभीरता से नही लिया तो आने वाले समय मे जैतहरी में एक बड़ा आंदोलन देखने को मिल सकता है।नगर विकास मंच के लोगो का साफ कहना था इंतजार की हद होती है और न तो यहां के नेता सुनने को तैयार है,और न ही जिला प्रशासन के साथ रेलवे के अधिकारी।नतीजा ये है कि आम जनता जहां 10 रुपये किराया लगने को वहाँ हजारों रुपये खर्च कर गाड़ी बुक कर अनूपपुर ट्रेन पकड़ने जाता है और तो और इलाज के लिए परेशान लोग पहले तो मरीज को लेकर अनूपपुर जाते है वहां से फिर बिलासपुर नागपुर जाते है और यहां कोई इनकी सुनने वाला नही है।अब जैतहरी की जनता की पूरी नजरें नगर विकास मंच पर टिकी हुई है जिनके नेतृत्व में अब फिर से एक बार बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा और अपनी मांगों को प्रशासन एवं रेलवे तक नगर विकास मंच पहुंचाएगा।नगर विकास मंच के सदस्यों व नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र की जनता के द्वारा शुक्रवार को नगर में सुबह 10 बजे से 12 बजे लगभग दो घण्टे तक अपनी अपनी दुकानें प्रतिष्ठान बंद कर नगर के गांधी चौक में एकत्र होकर अभी नही तो कभी नही का नारा लगाते हुए रेलवे स्टेशन जैतहरी में पहुंच कर पूर्व में संचालित ट्रेनों को जैतहरी रेलवे स्टेशन में पुनः ठहराव को लेकर रेलवे स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम लिखित ज्ञापन सौप कर मांग किया वही नगर विकास मंच के सदस्यों द्वारा जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर को भी जैतहरी रेलवे स्टेशन में पूर्व की तरह ठहरने वाली ट्रेनों का ठहराव किया जाने को लेकर लिखित ज्ञापन सौपा।नगर विकास मंच व क्षेत्रवासियों द्वारा यह भी उल्लेख किया गया अगर पूर्व की तरह ट्रेनों का ठहराव जैतहरी रेलवे स्टेशन में यथाशीघ्र नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।
मंत्री एवं नपध्यक्ष ने
की स्टॉपेज की मांग
की स्टॉपेज की मांग
मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला की मांग पर बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक को पत्र लिखकर मांग की है कि जैतहरी से होकर गुजरने वाली रेल गाड़ियों का संचालन एवं स्टॉपेज पूर्ववत किया जाए।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर की नवरत्नी शुक्ला अध्यक्ष नगर परिषद जैतहरी, जिला अनूपपुर (म.प्र.) ने बताया है कि कोरोना काल के पूर्व जैतहरी जिला अनूपपुर के अंतर्गत रेल गाड़ियों का संचालन एवं स्टापेज जैतहरी स्टेशन पर किया जा रहा था। कोरोना कॉल की अवधि समाप्त होने के पश्चात तथा अन्य गाड़ियों का संचालन पूर्व की भांति संचालित हो रही हैं।किन्तु गाड़ियों का संचालन एवं स्टॉपेज जैतहरी स्टेशन जिला अनूपपुर में पूर्व की भांति नहीं किया जा रहा है।जिससे व्यापारी तथा गरीब आदिवासी ग्रामीण वासियों को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने रेल मंडल प्रबंधक से कहा है कि रेलगाड़ियों का संचालन एवं स्टापेज सुनिश्चित किये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करें।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने रेल मंडल प्रबंधक से कहा है कि रेलगाड़ियों का संचालन एवं स्टापेज सुनिश्चित किये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करें।
0 Comments