Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भर्ती मरीजों की मृत्यु उपरांत परिजनों को निःशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराने सीएमएचओ ने दिए दिशा निर्देश

 

जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर 
अनूपपुर में 05 और 06
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन तथा सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत भर्ती मरीजों की मृत्यु हो जाने पर शव को उनके घर तक ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था समय पर उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि शव को उनके परिजनों सहित घर ले जाने के लिए निःशुल्‍क वाहन व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे मृतक के परिजनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। उन्होंने इस संबंध में संस्था में उपलब्ध शव वाहन के नोडल अधिकारी एवं वाहन चालक का नाम एवं मोबाइल नम्बर संस्था के प्रवेश द्वार पर तथा शव गृह की दीवार पर चस्पा किए जाने के संबंध में निर्देशित किया है


जिला स्तरीय स्वास्थ्य 
शिविर 05 एवं 06 एवं


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज 5 एवं 6 अगस्त को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के प्रांगण में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. सी. राय ने जिलेवासियों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।

स्वास्थ्य संस्थाओं में 
अग्निशामक यंत्र के संबंध 
में सीएमएचओ ने दिए निर्देश


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य संस्थाओं में अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु अग्निशामक यंत्र के अस्पताल परिसर के समस्त वार्डों में स्थापित किए जाने एवं अस्पताल के प्रवेश व निकास मार्ग की सांकेतिक जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाने के निर्देश सर्व संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने निर्देशानुसार आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है।

Post a Comment

0 Comments