(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (डी.एल.सी.सी.) मार्च एवं जून 2022 तिमाही की बैठक का आयोजन 05 अगस्त 2022 शुक्रवार को कलेक्ट्रेट अनूपपुर स्थित नर्मदा सभागार में शाम 4 बजे से किया गया है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सर्व संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं से संबंधित जानकारी का प्रेजेन्टेशन बैठक में करने व योजना के दिशानिर्देश अनुसार दिए गए लक्ष्य के अनुसार कार्य की वार्षिक कार्ययोजना के संबंध में भी अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक रॉय संजीत कुमार ने जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों व जिला समन्वयक को बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।

0 Comments