(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा)दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 20471/20472 बीकानेर पुरी बीकानेर एक्सप्रेस को पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के अंतर्गत कोटा रेलवे स्टेशन के स्थान पर अब यह गाड़ी बाई पास सोगरिया रेलवे स्टेशन होकर चलाई जाएगी।अर्थात यह गाड़ी कोटा होकर नहीं चलेगी।इस गाडी को सोगरिया स्टेशन में नया ठहराव दिया गया है।कोटा एवं सोगरिया की दूरी सिर्फ 06.00 किलोमीटर के लगभग है।
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के अंतर्गत कोटा रेलवे स्टेशन के स्थान पर अब यह गाड़ी बाई पास सोगरिया होकर चलाई जाएगी।जिसकी जानकारी इस प्रकार है- दिनांक 02 अक्टूबर, 2022 को बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर पुरी एक्सप्रेस सोगरिया स्टेशन में 05.30 बजे पहुचकर 05.40 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 05 अक्टूबर, 2022 को पुरी से चलने वाली 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस सोगरिया स्टेशन में 09.15 बजे पहुचकर 09.25 बजे रवाना होगी ।
इसके फलस्वरूप कोटा स्टेशन में इस गाड़ी का इंजन बदलना पड़ता था,अब इस गाड़ी का इंजन बदलने की जरूरत नहीं रहेगी,यह बिना बदले इंजन से सीधे बिलासपुर के लिए रवाना होगी।अर्थात कम से कम 20 से 30 मिनिट का समय की बचत होगी।
इसके फलस्वरूप कोटा स्टेशन में इस गाड़ी का इंजन बदलना पड़ता था,अब इस गाड़ी का इंजन बदलने की जरूरत नहीं रहेगी,यह बिना बदले इंजन से सीधे बिलासपुर के लिए रवाना होगी।अर्थात कम से कम 20 से 30 मिनिट का समय की बचत होगी।
0 Comments