Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एसईसीआर रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ अपर रेल प्रबंधक की प्रथम परिचयात्मक बैठक डीआरएम सभागार में संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

‍अनूपपुर (अंंचलधारा) नवागत अपर रेल प्रबंधक बिलासपुर देवराज जी के साथ एकल मान्यता प्राप्त संगठन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल के साथ प्रथम परिचय बैठक 03 अगस्त 2022 को डीआरएम सभागार में सम्पन्न हुई।रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार जी के नेतृत्व में सभी केन्द्रीय पदाधिकारी एवं बिलासपुर मंडल के सभी शाखा सचिव इस अवसर उपस्थित रहे।मजदूर कांग्रेस नेता बी कृष्ण कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा की मजदूर कांग्रेस बिलासपुर अपने पंचशील कार्यक्रम एवं गांधीवादी सिध्दांतों को आत्मसात कर रेल कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करती है,बेहतर उत्पादन , बेहतर परिणाम देकर , लाभांश में रेल कर्मचारियों की पूरी हिस्सेदारी दिलाना मजदूर कांग्रेस का लक्ष्य है।अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज जी ने बिलासपुर के रेल कर्मचारी एवं मान्यता प्राप्त संगठन मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की रेल के विकास में सकारात्मक भुमिका की तारीफ की।सभा का सफल संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी बिलासपुर एस.रमेश ने किया
          मजदूर कांग्रेस केन्द्रीय नेता बी.कृष्ण कुमार , विजय अग्निहोत्री , लक्ष्मण राव, शेर खान , शाखा सचिव राजेश खोबरागड़े , जी एस आईच , एम डब्लू इस्लाम , रामकुमार यादव , जावेद खान , रामदास राठौर , बालकृष्ण बगांरी , विजय केर्वथ , लोकनाथ पटेल , डी डी महेश, जे पी यादव , संजय कुमार श्रीवास्तव , महिला सदस्य श्रीमती राजश्री मुदलियार, पी अपर्णा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments