Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नाजायज प्यार में पड़कर बेटी ने कर दी मां की हत्या फूफा के साथ था प्रेम संबंध, मां ने जताया ऐतराज

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले में आए दिन कोई ना कोई अपराध घटित हो रहा है और पुलिस भी उसकी गुत्थी सुलझाने में देरी नहीं कर रही है,अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज रही है।जिला मुख्यालय से लगभग 30 कि.मी.दूर थाना भालूमाड़ा मे दिनांक 21 अगस्त 2022 को मृतिका मंजू विश्वकर्मा कि पुत्री विनिता विश्वकर्मा के द्वारा अपनी माँ मंजु विश्वकर्मा के दिनांक 20 अगस्त 2022 के शाम से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।जिस पर थाना भालूमाडा में गुमशुदगी कायम कर पुलिस द्वारा पता तलासी की जा रही थी तभी गुमशुदा की तलाशी के दौरान कुशियारा के जंगल में एक अधेड़ उम्र महिला की लाश क्षत विक्षत हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिलती है।
            पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना में जाती है तभी विवेचना के दौरान मृतक महिला की पहचान मंजू विश्वकर्मा पति जमुना विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी जमुना थाना भालूमाड़ा के रूप में होती है।पुलिस शव का पंचनामाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज देती है एवं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती है रिपोर्ट आने पर डॉक्टर द्वारा गला रेतकर हत्या होना बताया गया।जिसके आधार पर पुलिस अपराध क्र. 385 / 22 धारा 302 ता. हि. के तहत मामला कायम कायम करती है।उक्त पूरे मामले की जानकारी पुलिस भालूमाड़ा द्वारा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन को दी जाती है।तदुपरांत आला अधिकारियों के दिशा निर्देशन तथा एसडीओपी पुलिस कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक जोधन सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाता है।
मामले की विवेचना जोर पकड़ने लगी है तभी विवेचना के दौरान तकनीकी विवेचना तथा सायबर सेल की मदद से पुलिस के हाथ मामले से जुड़ा सुराग मिलता है की मृतिका की पुत्री तथा नन्दोई के बीच संदेहास्पद आचरण प्रतीत होने से दोनों को हिरासत में लेकर पृथक पृथक पूछताछ की जाती है।फिर मामला परत-दर-परत खुलता चला जाता है।
जो पहेली पुलिस भालूमाड़ा के लिए अंधी हत्या के रूप में थी वो अब सूझने की कगार में थी।पूछताछ के दौरान मृतिका मंजू के नन्दोई लालबहादुर के द्वारा बताया गया कि मृतिका की पुत्री विनीता विश्वकर्मा से प्रेम संबंध थे जिसको लेकर मृतिका अपने नन्दोई लालबहादुर से एतराज रखती थी।अब दोनो ने मृतिका मंजू को रास्ते से हटाने के लिए योजना बना लिया पूछताछ में बताया गया की दिनांक 20 अगस्त 2022 को झाड़ फूक के बहाने मृतिका को कुशियारा मरघटी के जंगल में ले जाकर बाका (चापड़) से गला रेतकर हत्या कर दिया है। पूछताछ पर यह भी सामने आया कि मृतिका की पुत्री विनीता विश्वकर्मा भी माँ की हत्या के पड़यंत्र में शामिल थी।घटना में प्रयुक्त बाका व आरोपी के द्वारा इस्तेमाल की गई मोटर सायकल जप्त कर ली गई है।दोनो आरोपी मृतिका की पुत्री तथा नन्दोई लालबहादुर द्वारा षड़यंत्रपूर्वक घटना घटित करना पाए जाने से दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।आरोपी लालबहादुर अपनी उपस्थिति छिपाने के लिए हत्या के 03 दिन पूर्व से चिरमिरी में था तथा घटना की रात जमुना आकर घटना को अंजाम देकर वापस चिरमिरी चला गया था।

उक्त कार्यवाही 
में ये रहे शामिल


इस अंधी हत्या का खुलासा करने में अहम भूमिका के रूप में निरीक्षक जोधन सिंह, चौकी प्रभारी फुनगा उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, उपनिरीक्षक पूरन लिलहारे, सउनि कमलेश सिंह, सउनि सरिता लकडा, प्र.आर. के. के तिवारी, आर. अभिषेक चौहान, संजय, अजीत गुर्जर, चक्रधर तिवारी, महिला आर. 524 अंजली स्वर्णकार, कविता तिवारी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments