Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गतिविधियों का एसडीएम ने लिया जायजा दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जैतहरी अनुभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत पपरौड़ी में निर्मित पुष्कर सरोवर सहित पौधरोपण कार्य, तालाब गहरीकरण, साफ-सफाई आदि के कार्यों के साथ ही वैष्णवी स्वसहायता समूह की गतिविधियों का अनुविभागीय दण्डाधिकारी जैतहरी विजय डेहरिया द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में निर्मित सरोवरों को आकर्षक 
व सुन्दर बनाने के लिए मेढ़ों पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण जन भागीदारी से करने का आव्हान किया। 
                 उन्होंने इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण करते हुए जन सहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्र के विकास एवं व्यवस्थाओं के संबंध में लोगों से चर्चा की। ग्राम पंचायत चोलना में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण करते हुए एसडीएम ने जानकारी प्राप्त की तथा आवश्‍यक निर्देश दिए। उन्होंने माध्यमिक विद्यालय चोलना में संचालित मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत पपरौड़ी के सरपंच भुवन प्रसाद व सचिव रामलखन राठौर सहित स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments