Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यातायात विभाग ने किया वाहन रैली का आयोजन ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिला यातायात प्रभारी बी कुमरे जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 22 से 28 अगस्त तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।उसी कड़ी में यातायात विभाग ने वाहन रैली भी निकाली।जिसमें यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस के जवान सामतपुर तिराहे पर खड़े होकर वाहन चालकों के ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से गाड़ियों में स्टीकर चिपका कर लोगों को नशे में वाहन न चलाने, क्रासिंग लेन का उपयोग करने, हेलमेट लगाने और कार में सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक किया गया हैं।इसके साथ ही बाइक पर तीन लोगों को नहीं बैठाने की जानकारी भी दी गई।वहीं शहर के कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूक वाले बैनर और पोस्टर भी लगवाए हैं।जिससे रोड एक्सीडेंट की घटना में कमी लाई जा सके और सड़क दुर्घटना न हो।साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली असमय मौतों को रोका जा सके।यातायात विभाग की ओर से स्कूल व कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ ही रास्ते में डेरा जमाए जानवरों से होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात विभाग की ओर से जानवरों के गले में रेडियम की पट्टी लगाई जाएगी।जिला यातायात विभाग का पूरा स्टाफ जागरूकता फैलाने के लिए जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में अभियान चलाकर लोगों को जानकारियां दे रहा है।

Post a Comment

0 Comments