(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा के तहत जिला मुख्यालय अनूपपुर के कलेक्ट्रेट से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई तिरंगा रथ यात्रा अनूपपुर व कोतमा विकासखंड क्षेत्र से भ्रमण करते हुए आज जैतहरी जनपद क्षेत्र में प्रवेश कर गई।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शासकीय अधिकारी,कर्मचारियों ने यात्रा का स्वागत किया।वही आज सुबह तिरंगा रथ यात्रा को कोतमा से विदाई देकर जैतहरी की ओर रवाना किया गया एसडीएम कोतमा एम आर कोल के नेतृत्व में तिरंगा रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।इस अवसर जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी के सोनी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी एम मिश्रा, नगर पालिका कोतमा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया, शासकीय अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य तथा छात्र-छात्राओं जनप्रतिनिधियों युवाओं व नागरिकों ने बड़ी संख्या में तिरंगा रथयात्रा में भागीदारी की।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में 8 से 13 अगस्त 2022 तक पांच दिवसीय तिरंगा रथ यात्रा जिले में संचालित की जा रही है।जिसके तहत 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घरों, शासकीय कार्यालय तथा निजी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की जन जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों के चरणबद्ध आयोजन के तारतम्य में ही यह आयोजन किया जा रहा है।तिरंगा रथ यात्रा का समापन 13 अगस्त को मां नर्मदा उद्गम क्षेत्र पवित्र नगरी अमरकंटक में होगा।
जैतहरी के ग्राम चोलना
में हुआ भव्य स्वागत
में हुआ भव्य स्वागत
आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में संचालित जन जागरूकता गतिविधि के तहत निकाली गई 5 दिवसीय तिरंगा रथ यात्रा दूसरे दिवस जैतहरी विकासखंड के ग्राम चोलना पहुंची।जहां शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा स्थानीय निवासियों ने भव्य स्वागत किया। तिरंगा रथयात्रा में सहभागिता करते हुए लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान में उद्घोष किया तत्पश्चात यात्रा अगले पड़ाव के लिए आगे निकल पड़ी।तिरंगा रथ यात्रा के प्रति जिले के हर अंचल में उत्सुकता का भाव देखा जा रहा है।राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नागरिक पुरजोर स्वागत करते हुए देखे जा सकते हैं।तिरंगा रथ यात्रा के संबंध में वह प्रत्येक स्थानों में जन सहभागिता की मॉनिटरिंग सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवाल के माध्यम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत द्वारा स्वयं प्रतिदिन की जा रही है।
नपध्यक्ष सीएमओ ने
किया जैतहरी में स्वागत
किया जैतहरी में स्वागत
अनूपपुर कलेक्ट्रेट से प्रारंभ तिरंगा यात्रा का जैतहरी पहुंचने पर नगर परिषद की ऊर्जावान अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला, नगर परिषद के उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर, पार्षद गण एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने जैतहरी नगर परिषद पहुंचने पर तिरंगा रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।एवं तिरंगा रथयात्रा को नगर भ्रमण कराया गया।

0 Comments