Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला पंचायत में किया गया 6 स्थायी समिति का गठन स्थायी समिति के निर्वाचन के समय अध्यक्ष रही उपस्थित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला पंचायत अनूपपुर की स्थायी समितियों के निर्वाचन की कार्यवाही पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर सरोधन सिंह की उपस्थिति में शनिवार 27 अगस्त को अपराहन 2 बजे से प्रारंभ की गई जो देर शाम तक संपन्न हुई।स्थायी समिति के निर्वाचन के दौरान जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मिक राठौर,सदस्य नर्मदा सिंह,भूपेन्द्र सिंह,रामजी (रिंकू) मिश्रा,किरणदेवी चर्मकार, सुश्री भारती केवट,  रंजीत सर्राटी,भुवनेश्‍वरी सिंह,यशोदा सिंह,दरोगा सिंह  व जिपं. के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी,संजय निगम,गणेश श्रीवास,जे.एल.डोंगरे, सुश्री रागिनी मिश्रा,पंकज पटेल,स्वतंत्र केशरवानी व अखिलेश्वर गौतम ने निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।
                जिला पंचायत अनूपपुर की स्थायी समितियों के गठन के तहत कृषि समिति, शिक्षा समिति, संचार तथा संकर्म समिति, सहकारिता एवं उद्योग समिति, स्वास्थ्य महिला बाल कल्याण समिति,वन समिति का गठन किया गया।स्थायी समितियों के निर्वाचन प्रक्रिया के तहत शिक्षा समिति- की पदेन सभापति जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मिक राठौर व सदस्य के रूप में दरोगा सिंह सुश्री भारती केवट ,रंजीत सर्राटी,यशोदा सिंह कृषि समिति- के सभापति रामजी रिंकू मिश्रा व सदस्य भूपेंद्र सिंह ,नर्मदा सिंह,यशोदा सिंह,किरण चर्मकार संचार तथा संकर्म समिति- की सभापति भुवनेश्वरी सिंह व सदस्य भूपेंद्र सिंह,राम जी रिंकू मिश्रा,यशोदा सिंह, सुश्री भारती केवट सहकारिता एवं उद्योग समिति- के सभापति नर्मदा सिंह व सदस्य किरण चर्मकार ,भुवनेश्वरी सिंह,रंजीत सर्राटी,दरोगा सिंह स्वास्थ्य महिला बाल कल्याण समिति- के सभापति भूपेंद्र सिंह व सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा,भुवनेश्वरी सिंह,किरण चर्मकार, नर्मदा सिंह वन समिति- के सभापति दरोगा सिंह व सदस्य रंजीत सर्राटी, सुश्री भारती केवट निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments