(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के दिशानिर्देशानुसार जिले की सभी नगरीय निकायों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।सभी नगरीय निकायों में पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की गई थी।जिनकी देखरेख में चुनाव कार्य संपन्न हुए।अनूपपुर जिले में 4 निकायों में भाजपा, 1 में कांग्रेश एवं 1 में निर्दलीय अध्यक्ष पदासीन हुए।
पूरे जिले के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के
परिणाम इस तरह रहे-
अध्यक्ष पद पर पार्वती सिंह 15 में से 8 मत पाकर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रति़द्वंदी रोशन पनाड़िया को पराजित किया, जिन्हें 7 मत प्राप्त हुए।इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर रज्जू सिंह नेताम 8 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश द्विवेदी को पराजित किया, जिन्हें 7 मत प्राप्त हुए।
नगर परिषद अमरकंटक हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने पीठासीन अधिकारी व नायब तहसीलदार नीलेश धुर्वे ने सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में दायित्व का निर्वहन किया।
नगर परिषद अमरकंटक हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने पीठासीन अधिकारी व नायब तहसीलदार नीलेश धुर्वे ने सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में दायित्व का निर्वहन किया।
नगर परिषद डूमरकछार
अध्यक्ष पद पर सुनील चौरसिया निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर कंचन मेहता ने 12 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजेन्द्र कुमार देवांगन को पराजित किया, जिन्हें 2 मत प्राप्त हुए। नगर परिषद डूमरकछार हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा मायाराम कोल ने पीठासीन अधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।
नगरपालिका परिषद अनूपपुर
नगरपालिका परिषद अनूपपुर में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही निर्धारित तिथि व समय पर विधि अनुसार प्रारम्भ हुई। अनूपपुर के अध्यक्ष पद पर अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रति़द्वंदी डॉ. प्रवीण आशीष त्रिपाठी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर सोनाली पिन्टू तिवारी 15 में से 10 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक शुक्ला को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 05 मत प्राप्त हुए।
नगरपालिका परिषद अनूपपुर हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने पीठासीन अधिकारी व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।
नगरपालिका परिषद अनूपपुर हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने पीठासीन अधिकारी व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।
नगरपालिका परिषद पसान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के दिशानिर्देशानुसार नगरपालिका परिषद पसान में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही निर्धारित तिथि व समय पर विधि अनुसार प्रारम्भ हुई। पसान के अध्यक्ष पद पर रामअवध सिंह 18 में से 10 मत पाकर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रति़द्वंदी अलका लालबहादुर जायसवाल को पराजित किया, जिन्हें 18 में से 03 मत प्राप्त हुए। 05 पार्षद अनुपस्थित रहे। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर अजय ताराचंद्र यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए।
नगरपालिका परिषद पसान हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी विजय डेहरिया ने पीठासीन अधिकारी व नायब तहसीलदार अनूपपुर दीपक तिवारी ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।
नगरपालिका परिषद पसान हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी विजय डेहरिया ने पीठासीन अधिकारी व नायब तहसीलदार अनूपपुर दीपक तिवारी ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।
नगर परिषद बनगवॉ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के दिशानिर्देशानुसार नगर परिषद बनगवॉ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही निर्धारित तिथि व समय पर विधि अनुसार प्रारम्भ हुई। बनगवॉ के अध्यक्ष पद पर यशवंत सिंह 15 में से 09 मत पाकर निर्वाचित हुए।उन्होंने अपने निकटतम प्रति़द्वंदी प्रमोद कुमार शुक्ला को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 06 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर धनंजय मुन्ना सिंह 15 में से 09 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संगीता सोनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 06 मत प्राप्त हुए।
नगर परिषद बनगवॉ हेतु तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान ने पीठासीन अधिकारी व नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ भावना डेहरिया ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।
नगर परिषद बनगवॉ हेतु तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान ने पीठासीन अधिकारी व नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ भावना डेहरिया ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।
नगर परिषद डोला
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के दिशानिर्देशानुसार नगर परिषद डोला में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही निर्धारित तिथि व समय पर विधि अनुसार प्रारम्भ हुई। डोला के अध्यक्ष पद पर रीनू सुरेश कोल 15 में से 09 मत पाकर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रति़द्वंदी संतोष सिंह को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 04 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर रविशंकर छोट्टन तिवारी को 15 में से 09 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवन सिंह को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 4 मत प्राप्त हुए।
नगर परिषद डोला हेतु तहसीलदार कोतमा भागीरथी लहरे ने पीठासीन अधिकारी व सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर कन्हैया दास पनिका ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।

0 Comments