Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 116 समूहों को 2.28 करोड़ रुपये का ऋण वितरित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में शासन द्वारा नियमित रूप क्रेडिट कैम्प के आयोजन के अनुक्रम में 12 अगस्त 2022 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश के समूहों को 200 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया गया।         
मुख्यमंत्री ने  स्व सहायता समूह के सदस्यों से तेरह सूत्र ,पोषण, आजीविका मिशन की पहचान एवं आजीविका मिशन से बच्चों की पढ़ाई में हुए परिवर्तन को जाना  तथा कार्यक्रम में उपस्थित दीदियों को संबोधित करते हुऐ कहा कि आजीविका मिशन जिंदगी बदलने का कार्य करती है  ग्रामीण क्षेत्र में मिशन ने विकास की दिशा बदल दी है और महिलाओं कि आय समूह में जुड़ कर निरंतर बढ़ी है। स्व सहायता समूह द्वारा बनाये जा रहे आजीविका उत्पाद को जी ए एम पोर्टल में पंजीयन कराकर आजीविका उत्पादों को प्रदेश व देश के हर कोने में विक्रय किये जाने हेतु स्व सहायता समूह की दीदियों से आव्हान किया ।     
                उक्त अनुक्रम  में जिले में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा मैडम के नेतृत्व व मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में कुल 116 स्व सहायता समूहों को 2 करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपये का ऋण वितरण विभिन्न बैंकों द्वारा किया गया। जिला परियोजना प्रबन्धक शशांक प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि क्रेडिट लिंकेज कैम्प के माध्यम से समूहों को बैंकों के द्वारा आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे समूह सदस्य अपनी आजीविका गतिविधियों का आसानी से संचालन कर सकें। जिले में स्व सहायता समूहों द्वारा  क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम के तहत बैंकों से ऋण प्राप्त  कर विभिन्न आजीविका गतिविधियों जैसे मनिहारी व्यवसाय, कपड़ा व्यवसाय,सब्जी उत्पादन,किराना दुकान इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाये जा चुके हैं, साथ ही जिले में समूहों द्वारा नर्सरी स्थापना एवं प्रबंधन, गौशाला प्रबंधन, कैंटीन संचालन,आजीविका आउटलेट संचालन,आजीविका रूरल मार्ट, तिरंगा सिलाई व विक्रय कार्य आदि दिशा में भी सकारात्मक पहल की जा चुकी है।
कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट योगदान देने वाली बैंक /शाखाओं एच डी एफ सी अनूपपुर, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा मेडियारास, बेनीबारी, फुनगा, यूको बैंक अनूपपुर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा वेंकटनगर को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर रॉय संजीत कुमार,आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह, एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि व जिला इकाई के सदस्यों में जिला प्रबन्धक अंजू शुक्ला एवं दशरथ झारिया ,यंग प्रोफेशनल अनुराग सिंह ,सहा.जिला प्रबन्धक ,दीपक मोदनवाल , नीरज दुबे ,दया दाहिया सहित जैतहरी ब्लॉक से दिव्या सिंह बघेल व समूह की दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वय जिला प्रबंधक अंजू शुक्ला द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments