(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत कैल्होरी के चचाई सरकारी स्कूल में 10 गांवों के बच्चे पढ़ने आते है। इस स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को नदी पार करनी पड़ती है। बच्चे नाव के सहारे नदी पार कर स्कूल में पहुंचते है।जान हथेली पर रखकर बच्चे नदी पार कर स्कूल पढ़ने पहुंचते है।
नौसिखिए नाबालिग
चलाते है नाव
चलाते है नाव
ग्राम पंचायत कैल्होरी के चचाई में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बकेली, पोड़ी, कोदयली, खाडा, मानपुर सहित अन्य गांव के बच्चे आते है। बच्चे रोजाना 20 रुपए किराया देकर शिक्षा ग्रहण करने सोन नदी नाव से पार कर चचाई आते हैं।जिस नाव में बच्चे बैठकर नदी पार करते है। उस नाव की नैय्या नौसिखिए नाबालिग बच्चे पार लगाते है। इस दौरान हर पल बच्चों को इस बात का डर बना रहता है कि कहीं नाव नदी में न पलट जाए। जिससे उनके जान को खतरा हो। हैरत बात यह भी है कि इस खतरे भरे राह से जाने के दौरान बच्चों को स्कूल पहुंचने में लेट हो जाता है। जिसके चलते स्कूल का मैन गेट बंद हो जाता है। कई बार उन्हें बिना शिक्षा ग्रहण करें वापस लौटना पड़ता है।
करोड़ों की लागत
से बना पुल अधूरा
से बना पुल अधूरा
कहने को तो शासन करोड़ों रुपए खर्च कर विगत कई वर्षों से एक पुल का निर्माण कर रहा, लेकिन आज तक पुल निर्माणाधीन जिससे बच्चों को जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है।
निरीक्षण करेंगे
व्यवस्था सुधारेंगे
व्यवस्था सुधारेंगे
इस मामले में जब एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी से बात की गई तो उनका कहना था आप के माध्यम से हमें जानकारी लगी है। बहुत ही गंभीर मामला है। हम तत्काल ही मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और बच्चों के लिए कोई सुरक्षित व्यवस्था की जाएगी। जिससे वह सुरक्षित समय पर विद्यालय पहुंच सके।
0 Comments