Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन से निकलने वाली विभिन्न ट्रेनों में अनारक्षित सुविधा प्रारंभ यात्रियों को मिली राहत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और इस रेल्वे से होकर निकलने वाली ट्रेनों मे अनारक्षित टिकट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।  बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन से होकर एवं सीआईसी रेल सेक्शन से चलने वाली ट्रेनों में अनारक्षित टिकट की सुविधा लगभग लगभग प्रारंभ कर दी गई है।कुछ ट्रेनों में सुविधा पूर्व में प्रारंभ की जा चुकी है शेष में अलग-अलग तिथियों में आरक्षित टिकट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।कुछ सप्ताह में 3 दिन चलने वाली एवं सप्ताहिक ट्रेन में 4, 5, 10,13,14  से जनरल टिकट की सुविधा ट्रेनों में उपलब्ध हो जाएगी।जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी।बताया गया कि अभी कम से कम किराया 30 रुपए रहेगा।अनूपपुर से अमलाई,कोतमा,शहडोल तक मिनिमम 30 रुपए किराया लगेगा।किराया एक्सप्रेस ट्रेन का ही लगेगा।मिनिमम किराया 30 रुपए निर्धारित किया गया है।अब टिकट घर से अनारक्षित टिकट लेकर तत्काल यात्रा की जा सकती है।इसके अलावा यू टी एस एप एवं स्टेशन पर लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी टिकट ली जा सकती है।रेलवे ने नया टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया है बताया जाता है कि 1 अक्टूबर से रेलवे की नई समय सारणी लागू की जाएगी।अभी जिन स्टेशनों पर स्टॉपेज बंद है उसके प्रारंभ करने के लिए किसी तरह का निर्णय रेलवे बोर्ड ने नहीं लिया है।बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड के जीरो बेस्ड टाइम टेबल के निर्देशानुसार यात्री गाड़ियों का संचालन एवं ठहराव प्रदान किया गया है।

जनप्रतिनिधियों की उदासीनता 
से नहीं मिल पा रहा ट्रेन स्टॉपेज


केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व सांसद का होता है।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह पूरी दमदारी के साथ अपने क्षेत्र की मांगों को रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के समक्ष नहीं रख पाती।जिसके कारण बांधवगढ़ नेशनल पार्क के लिए प्रमुख स्टेशन उमरिया में सारनाथ एक्सप्रेस एवं कपिलधारा एक्सप्रेस का आज तक स्टॉपेज घोषित नहीं हो पाया।इसके अलावा शहडोल संसदीय क्षेत्र के कई स्टेशनों पर आज भी ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं हो पाए इसके लिए आवश्यकता है कि सांसद दिल्ली दरबार में जाकर अड़ जाएं जब ही स्टॉपेज मिल पाएगा।अन्यथा नए समय सारणी का 1 अक्टूबर 2022 तक इंतजार करना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments