Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निकाय चुनाव के विजयी पार्षदों को रिटर्निंग ऑफीसर ने प्रदान किए प्रमाण-पत्र कलेक्टर ने जताया आभार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, डूमरकछार, बनगवॉ, डोला के पार्षद पदों का मतदान ईव्हीएम द्वारा 13 जुलाई को संपन्न हुआ था, जिसकी मतगणना 20 जुलाई बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में संबंधित नगरीय निकायों के चिन्हित मतगणना स्थलों पर प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ हुई। मतगणना का कार्य संबंधित निकायों के लिए बनाई गई मतगणना टेबिल में किया गया। नगरीय निकाय अनूपपुर की मतगणना डाईट परिसर में की गई। जहां राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी, रिटर्निंग ऑफीसर एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत की उपस्थिति व निगरानी में मतगणना कार्य किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम  कमलेश पुरी, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, तहसीलदार टी.आर.नाग,टीआई अनूपपुर अमर वर्मा, यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे,सूबेदार अमित विश्‍वकर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे।रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी तरह पसान, डूमरकछार, डोला, बनगवॉ में रिटर्निंग ऑफीसर के नेतृत्व में मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया गया। एवं अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।

सुव्यवस्थित मतगणना सम्पन्न 
कराने कलेक्टर ने जताया आभार 


नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत जिले के अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ में सम्पन्न मतगणना को शांतिपूर्ण निर्विघ्न, सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा मतगणना कार्मिकों, पुलिस एवं शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारियों, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों व अभ्यर्थियों तथा व्यवस्था में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments