(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आगामी 11 से 17 अगस्त 2022 तक संचालित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान हेतु स्वसहायता समूहों से क्रय किए जाने वाले झण्डे की राशि मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जीवन ज्योति संकुल स्तरीय संगठन अनूपपुर को नोडल संकुल के रूप में अधिकृत किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि हर घर तिरंगा अभियान हेतु झण्डों की दरों का निर्धारण कर दिया गया है। संबंधित संकुल संगठन के खाते में निर्धारित दरों की राशि जमा कर झण्डे एक अगस्त 2022 से प्राप्त किए जा सकते हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया है कि 20 X 30 इंच के साटन फैब्रिक के ऑटोमेटिक मशीन तिरंगा प्रिन्ट 25 रुपये प्रति नग व 12 X 18 इंच सिलाई किया हुआ साटन,रोटो फैब्रिक प्रति नग 25 रुपये की दर का निर्धारण किया गया है।

0 Comments