Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रकृति प्रेमी राजेश शिवहरे ने की कलेक्ट्रेट के गमले की सफाई

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रकृति को हरी-भरी रखने के लिए पेड़ पौधे लगाए गए हैं लेकिन सफाई के अभाव में उनमें घास फूस उग आई है जिसे प्रकृति प्रेमी पत्रकार राजेश शिवहरे ने दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंचकर गमलों में लगी एवं बागवानी में लगे वृक्षों में उग आए घास, फूस,खरपतवार को पूरी तरह से मन लगाकर साफ किया। ज्ञातव्य हो कि इनको बागवानी का बेहद शौक है जिसके कारण वह अपने घर की तरह कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रांगण एवं प्रांगण में लगे पेड़-पौधों पर अपनी नजर डालकर पूरी तन्मयता के साथ गमले से एवं बागवानी में लगे पेड़ पौधों से खरपतवार घास को पूरी तन्मयता के साथ निकाल कर उसे सुव्यवस्थित कर दिया जो भी वहां से निकला उनके प्रेरणादाई कार्य को देखते ही रहा जिसको हर कोई नहीं कर सकता।

Post a Comment

0 Comments