Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना केंद्रों का भ्रमण सुरक्षा व्यवस्था की कि समीक्षा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 नगर पालिका, नगर परिषद अनूपपुर, पसान, बनगवां, डोला एवं डूमरकछार के मतगणना केंद्रों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।मतगणना स्थल के समस्त प्रभारी अधिकारियों को सजगता के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी गई।मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने एवं मतगणना केंद्र में आने जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अत्यधिक भीड़भाड़ जमा न होने देना की हिदायत दी गई।भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, संबंधित राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments