Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे तीसरी लाइन का विद्युतीकरण कार्य कर रहा अमलाई बुढ़ार सेक्शन में ट्रेन बिलासपुर चिरमिरी रद्द समझ से परे

 

सीआईसी रेल सेक्शन के यात्रियों 
से रेलवे कर रहा अन्याय
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी की सरकार में रेलवे को उसने अपनी बपौती बना ली जिसके कारण रेल से यात्रा करने वाले रेलयात्री बेहद परेशान है।रेलवे आए दिन कभी अनूपपुर से अमलाई तो कभी अमलाई से बुढ़ार तीसरी लाइन विद्युतीकरण के कार्य के नाम पर यात्री ट्रेनों को आए दिन निरस्त करता है।जबकि धड़धड़ाते हुए गुड्स ट्रेन 24 घंटे रेलवे लाइन पर चलती रहती है उससे रेलवे को कोई फर्क नहीं पड़ता।केवल जानबूझकर रेलवे यात्री ट्रेनों को निरस्त कर अपनी कमाई अब्बल करने के लिए माल गाड़ियों का परिचालन पूरी तन्मयता के साथ कर रहा है। यात्री सुविधाओं की बात करने वाला रेलवे अब केवल गुड्स ट्रेन से कमाई के आगे तरह-तरह के बहाने कर आए दिन ट्रेन निरस्त करना अपना अधिकार बना लिया है जिससे यात्री सुविधाओं की बात अब बेमानी लगने लगी।लोगों की समझ में रेलवे की यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही की एक और रेलवे कह रहा है की रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य उसके बाद अमलाई बुढ़ार तीसरी रेल लाइन विद्युतीकरण का कार्य के नाम पर ट्रेन निरस्त की जा रही है।लेकिन यात्रियों को यह बात गले नहीं उतर रही कि बिलासपुर से चिरमिरी एवं चिरमिरी से बिलासपुर सीआईसी रेल सेक्शन में चलने वाली ट्रेन को क्यों बंद कर दिया जाता हैं।       
           18257बिलासपुर से चिरमिरी एवं 18258 चिरमिरी से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन का अनूपपुर-अमलाई एवं अमलाई बुढार रेलवे सेक्शन में कोई लेना देना नहीं है।उसके बावजूद अनूपपुर-अमलाई एवं अमलाई से बुढार रेल सेक्शन में  विद्युतीकरण के कार्य को लेकर बिलासपुर से चिरमिरी एवं चिरमिरी से बिलासपुर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया।जबकि यह ट्रेनें अनूपपुर से अमलाई,बुढ़ार रेल सेक्शन की ओर जाती भी नहीं है।रेलवे ने पहले दिनांक 19 से 25 जुन, अब 7 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द की है। वही दिनांक 20 से 26 जुन, 2022 अब 8 जुलाई से 21 जुलाई 2022  तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द की है। साथ ही रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है। 
                           अब रेलवे से सवाल जवाब कौन करें। आज शहडोल जिले में केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सांसद के साथ ही रेलवे जेडआरयू सीसी एवं डीआरयूसीसी के मेंबर भी शहडोल संभाग में विराजमान है।लेकिन किसी ने भी बिलासपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक एवं बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम से यह बात नहीं पूछी कि अनूपपुर-अमलाई सेक्शन अब अमलाई बुढ़ार रेल सेक्शन में विद्युतीकरण के कार्य के कारण ट्रेनें रद्द की गई है लेकिन बिलासपुर चिरमिरी एवं चिरमिरी बिलासपुर ट्रेन रद्द करने के पीछे अनूपपुर-अमलाई एवं अमलाई बुढार रेल सेक्शन का हवाला देना कितना उचित है।लेकिन किसी को इतनी फुर्सत नहीं की रेलवे की मनमानी पर सवाल जवाब करें।यात्रियों को जबरदस्त ढंग से रेलवे परेशान पर परेशान करता चला जा रहा है लेकिन सभी मौन साधे चुप बैठे हुए हैं।रेलवे की मनमानी के कारण प्राइवेट वाहनों,बस एवं अन्य वाहन के जरिए लोगों को आवागमन करना पड़ता है जिससे काफी आर्थिक नुकसान भी लोगों को उठाना पड़ रहा है।गरीब तबके की जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है छोटे-छोटे स्टेशनों पर दो ढाई साल से ट्रेनों के पहिए नहीं रुकने से उनकी रोजी-रोटी पर सवाल खड़ा हो गया है।लेकिन किसी को भी लोगों की परेशानी देखने का समय नहीं है जब लोग आंदोलन के लिए आगे आते हैं तो रेलवे आंदोलनकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर देता है।लेकिन उसके बावजूद भी सांसद एवं जनप्रतिनिधि पूरी तरह से चुप्पी साधे उनका साथ देते रहते हैं जिससे लोग अब आंदोलन करने में भी आगे आने को तैयार नहीं होते।आवश्यकता है कि केंद्र में प्रतिनिधित्व करने वाले एवं बिलासपुर जोन एवं रेल मंडल में जो सदस्य हैं वह अपनी आवाज बुलंद कर लोगों को सुविधाएं दिलाने की दिशा में कार्य करें।जिससे बेवजह लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े एवं तत्काल बिलासपुर से चिरमिरी एवं चिरमिरी से बिलासपुर ट्रेन प्रारंभ कराएं जिस ट्रेन का अमलाई बुढ़ार रेल सेक्शन में कोई लेना-देना भी नहीं है।

Post a Comment

0 Comments