(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अनूपपुर, राजेंद्रग्राम,अमरकंटक मार्ग वाया किररघाटी आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया है।अब वाहन जैतहरी होकर बैहार घाटी,धरमदास होकर राजेंद्रग्राम अमरकंटक की ओर जाएंगे। 06 जुलाई 2022 को लगातार अधिक वर्षा होने के कारण अनूपपुर-किररघाटी-राजेन्द्रग्राम मार्ग में स्थित किररघाट में भारी वर्षा के भूस्खलन होने से भारी पत्थर गिरने के कारण, मार्ग का आवागमन बाधित हो गया था। एवं लंबा जाम भी लग गया था।जिसको देखते हुए कलेक्टर अनूपपुर ने 6 जुलाई को रात्रि मार्ग बंद करने के आदेश जारी किए थे,लेकिन फिर कलेक्टर अनूपपुर ने नया आदेश जारी कर अपने आदेश में कहा है कि अनूपपुर राजेंद्रग्राम होते हुए अमरकंटक मार्ग (किररघाटी) में बड़े पत्थर गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है।अवरूद्ध मार्ग में सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन सुरक्षित नहीं है।
अतः केन्द्रीय मोटरयार अधिनियम की धारा 115 एवं मध्यप्रदेश मोटरयान नियम 1994 के नियम 215 के अन्तर्गत सुरक्षा एवं जानमाल को दृष्टिगत रखने हुए अनूपपुर से किररघाटी होकर राजेन्द्रग्राम-अमरकंटक जाने वाला सड़क मार्ग तथा राजेन्द्रग्राम से किररघाटी होकर अनूपपुर आने वाला सड़क मार्ग का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है।जनसामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर से अमरकंटक व्हाया जैतहरी, बैहार घाटी, धरमदास, राजेन्द्रग्राम होते हुये आने एवं जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का संचालन होगा। संभागीय प्रबन्धक, म.प्र. सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल को निर्देशित किया गया है कि प्रतिबंधित मार्ग के दोनो दिशाओं पर आमजनों की जानकारी हेतु सूचना पटल तत्काल प्रदर्शित कराया जाना सुनिश्चित करें।यह आदेश आगामी आदेश तक के लिए प्रभावशील रहेगा।
अतः केन्द्रीय मोटरयार अधिनियम की धारा 115 एवं मध्यप्रदेश मोटरयान नियम 1994 के नियम 215 के अन्तर्गत सुरक्षा एवं जानमाल को दृष्टिगत रखने हुए अनूपपुर से किररघाटी होकर राजेन्द्रग्राम-अमरकंटक जाने वाला सड़क मार्ग तथा राजेन्द्रग्राम से किररघाटी होकर अनूपपुर आने वाला सड़क मार्ग का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है।जनसामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर से अमरकंटक व्हाया जैतहरी, बैहार घाटी, धरमदास, राजेन्द्रग्राम होते हुये आने एवं जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का संचालन होगा। संभागीय प्रबन्धक, म.प्र. सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल को निर्देशित किया गया है कि प्रतिबंधित मार्ग के दोनो दिशाओं पर आमजनों की जानकारी हेतु सूचना पटल तत्काल प्रदर्शित कराया जाना सुनिश्चित करें।यह आदेश आगामी आदेश तक के लिए प्रभावशील रहेगा।
2021 की बारिश में
5 माह बंद रहा मार्ग
5 माह बंद रहा मार्ग
ज्ञातव्य हो कि 8 जुलाई 2021 को भूस्खलन एवं बांध के टूटने से किररघाट मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था,इस मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से जिलेवासियों सहित अमरकंटक जाने वाले पर्यटकों,व्यापारियों और मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र की ग्रामीण जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 9 जुलाई 2021 को कलेक्टर ने इस मार्ग को पूरी तरह से आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था जो कि लगभग 5 माह बंद रहा।राजेंद्रग्राम एवं अमरकंटक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग जैतहरी बैहार घाट का उपयोग किया जा रहा था,यह रास्ता अधिक लंबा होने के साथ दुर्घटना का केंद्र बना रहा।नवंबर 2021 में पुष्पराजगढ़ के लोगों ने किररघाट मार्ग के जल्द निर्माण किए जाने के लिए दबाव बनाते हुए धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं शहडोल संभागायुक्त ने किररघाट में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन कर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा की थी।जिस पर मध्यप्रदेश सडक विकास प्रधिकरण द्वारा 15 दिसंबर तक आवागमन के लिए रास्ता खोलने का आश्वासन दिया था जब जाकर मार्ग प्रारंभ हो सका।

0 Comments