(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग के मध्य किरर घाटी में 06 जुलाई 2022 को पत्थरों के गिरने से मार्ग पूर्णतः आवागमन के लिए अवरुद्ध हो गया,जिस कारण इस मार्ग से आवागमन पूर्णतया बन्द है। स्थिति का जायजा लेने आज कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया। मौके पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, तहसीलदार टी.आर.नाग, शशांक शिंदे आदि अधिकारी उपस्थित थे।मार्ग घुमावदार व सतत मोड़ होने से ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर तथा मिट्टी गिरने की संभावना स्थानीय व्यक्तियों द्वारा व्यक्त की जा रही है। स्थिति का आकलन करने के पश्चात कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उक्त के संबंध में जांच कर तकनीकी प्रतिवेदन एमपीआरडीसी व पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों का दल गठित कर तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर दिए गए। जिसके परिपालन में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने निर्देश जारी किए हैं।जानकारी देते हुए अपर जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने बताया है कि लोक निर्माण विभाग संभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री तथा म.प्र. सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल के संभागीय प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि उक्त सड़क से सुरक्षित आवागमन हेतु उपयुक्तता के संबंध में तकनीकी प्रतिवेदन सायं 5 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उक्त मार्ग से आवागमन प्रारंभ करने के संबंध में उचित निर्णय लिया जा सके।

0 Comments