(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) काफी लंबे समय बाद स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है।नगर पालिका अनूपपुर के 15 वार्ड के लिए 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।इस बार नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट ना होकर पार्षदों के माध्यम से होना है जिसके लिए सबसे पहले पार्षदों का निर्वाचन कार्य 13 जुलाई 2022 को संपन्न होगा।जिसके परिणाम 18 जुलाई 2022 को जनता के पटल पर आ जाएंगे।उसके बाद अध्यक्ष चुनाव के लिए घोषणा जारी होगी फिर निर्वाचित पार्षद नगरपालिका अनूपपुर के भावी अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।नगर पालिका चुनाव में जहां कांग्रेस, भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में पूरे उफान के साथ घर घर जाकर अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है वहीं कांग्रेस एवं भाजपा का प्रचार वाहन अपने प्रत्याशियों और अपने चुनाव चिन्ह को लेकर जनता के कानों में बार-बार अपने प्रत्याशियों की गूंज करते दिखाई दे रहा है।वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने तरीके से घर घर जाकर फ्लेक्सी, पंपलेट के माध्यम से अपने प्रचार अभियान को तीव्र गति दिए हुए दोनों ही दल के अधिकृत प्रत्याशियों को चुनौती देने का कार्य भी कर रहे हैं।देखा गया कि दोनों ही दल के वही लोग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जो जमीनी स्तर के कार्यकर्ता थे लेकिन टिकट वितरण में उनकी अवहेलना कर दी गई जिसके परिणाम स्वरूप वही लोग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।अपने अधिकृत प्रत्याशियों को चुनौती भी देने का कार्य कर रहे हैं।नगर पालिका चुनाव में देखा गया कि टिकट से नाराज लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए उन्हें भाजपा ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा वही जो भाजपा के थे वह कांग्रेस में गए तो कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जिसका परिणाम यह हुआ की पार्टी के पुराने जमीनी कार्यकर्ता नाराज हो गए और उनकी नाराजगी का परिणाम यह रहा की वह अपने-अपने अधिकृत प्रत्याशियों को चुनौती देने का कार्य कर रहे हैं।सभी प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में जिसमें कांग्रेस एवं भाजपा के अपनी पार्टी का झंडा एवं फ्लेक्सी लगाकर अपने प्रचार को गति दे रहे हैं वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अपनी फ्लेक्सी एवं पंपलेट वितरित कर अपने अभियान को गति दे रहे हैं।नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर में देखा जा रहा है कि सभी वार्डों में उम्मीदवारों की भरमार है मात्र वार्ड नंबर 7 में कांग्रेस एवं भाजपा के दो ही उम्मीदवार मैदान में है जिससे उस वार्ड वालों को कुछ राहत है।अन्य वार्डों की स्थिति यह है कि एक प्रत्याशी गया नहीं कि दूसरा प्रत्याशी वोट मांगने मतदाता के पास आ जाता है जिससे मतदाता भी अंदर ही अंदर परेशान है लेकिन अब उन्हें 12 जुलाई तक उम्मीदवारों को झेलना पड़ेगा।सभी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है लेकिन लोगों को बारिश के मौसम में बारिश को लेकर अंदर ही अंदर परेशानी भी है।निश्चिती बारिश से मतदान के प्रतिशत में कमी आ जाती है जो हाल ही में नगर परिषद अमरकंटक में देखी गई।

0 Comments