Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर पालिका चुनाव अनूपपुर मतदाताओं के प्रति विजेता व उपविजेता ने किया आभार व्यक्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका अनूपपुर के चुनाव परिणामों के बाद विजेता व उपविजेता पार्षद पद के उम्मीदवारों ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देकर अपना मतदान किया।आभार व्यक्त करने में प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 1- निर्दलीय अंजूलिका शैलेंद्र सिंह विजेता,भाजपा की विमला विष्णु सिंह राठौर उपविजेता।वार्ड क्रमांक 2 भाजपा के संजय चौधरी विजेता, कांग्रेश के पुरुषोत्तम चौधरी उपविजेता।वार्ड नंबर 3 निर्दलीय रियाज अहमद राजू विजेता, भाजपा के मोहम्मद जामीन उपविजेता।वार्ड क्रमांक 4 कांग्रेस के दीपक शुक्ला विजेता,भाजपा के आदित्य प्रताप सिंह शुभम उपविजेता।वार्ड क्रमांक 5 भाजपा की संध्या राय विजेता,निर्दलीय अंजू मनोज सोनी उपविजेता।वार्ड क्रमांक 6 भाजपा के गणेश रौतेल विजेता, कांग्रेस के रामाधार बैगा उपविजेता।वार्ड क्रमांक 7 कांग्रेश की डॉ.प्रवीण आशीष त्रिपाठी विजेता,भाजपा की सोनल मुरारी अग्रवाल उपविजेता।वार्ड क्रमांक 8 कांग्रेस की रीनू गुड्डा सोनी विजेता,निर्दलीय ताहिरा रियाज अहमद उपविजेता।वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस के अनिल पटेल विजेता,निर्दलीय जीवेंद्र सिंह उपविजेता।वार्ड क्रमांक 10 भाजपा की मुन्नीबाई कौल विजेता,निर्दलीय सुरंजना पंचम सिंह धुर्वे उपविजेता।वार्ड क्रमांक 11 भाजपा के प्रवीण कुमार सिंह चंदेल विजेता, कांग्रेश के राकेश कुमार गुप्ता बबलू उपविजेता।वार्ड क्रमांक 12 निर्दलीय सुनीता राधिका जयकिशन बियानी विजेता,भाजपा की रेखा अभय पांडे उपविजेता।वार्ड क्रमांक 13 भाजपा की सोनाली पिंटू तिवारी विजेता, निर्दलीय पवित्रा सिंह उपविजेता।वार्ड क्रमांक 14 निर्दलीय कंचन गजेंद्र सिंह विजेता,भाजपा की प्रवीण ओम प्रकाश द्विवेदी उपविजेता।वार्ड क्रमांक 15 निर्दलीय सुभाष पटेल विजेता,भाजपा के संपत कुमार पटेल उपविजेता प्रमुख हैं।जिन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मतदाताओं ने जो विश्वास कायम किया है उस पर वह खरे उतरेंगे,वार्ड के विकास के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। वहीं उप विजेताओं ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं ने जो सहयोग दिया है और जीत के करीब उन्हें पहुंचाया है वह भी अपनी भूमिका का निर्वहन बराबर करते रहेंगे।मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments