विधायक के नेतृत्व में
बारिश में कलेक्ट्रेट का किया घेराव
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ट्रक
एसोसिएशन, बस एसोसिएशन, व्यापारी वर्ग एवं अंचल के आम नागरिक बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर सड़कों पर धरना प्रदर्शन भारी बारिश के बावजूद किया।इस बीच मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने काफिले के साथ अनूपपुर आना चाह रहे थे।लेकिन कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन के कारण उनका वाहन भी काफी देर तक जाम में लगा रहा। मंत्री ने अपने स्तर पर वाहन निकलवाने की कोशिश की लेकिन विधायक के नेतृत्व में आए हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया अंततः मंत्री को अपना वाहन वापिस सर्किट हाउस की ओर ले जाना पड़ा।पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने दो टूक शब्दों में कहा कि आज हम अपने उद्देश्य पर सफल होकर रहेंगे अन्यथा
यह आंदोलन समाप्त नहीं होगा।भारी बारिश में उन्होंने प्रशासन को ललकारा और साफ शब्दों में कहा कि आज जितने भी लोग पुष्पराजगढ़ क्षेत्र से आए हैं वह किरर घाट मार्ग से ही वापस जाएंगे अन्यथा आंदोलन चलता रहेगा और सड़कें जाम रहेगी।पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक के पुत्र आशुतोष सिंह मार्को ने केवल स्कूली वाहन एवं एंबुलेंस को आने जाने के लिए मार्ग खोल कर रखा। बाकी सभी वाहन को लाइन में लगा रहना पड़ा।विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह केवल अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के मंत्री नहीं है मध्यप्रदेश शासन का प्रतिनिधित्व पूरे प्रदेश का करते हैं।उन्हें इतना नहीं दिखा
आदिवासी क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के नागरिक भारी बारिश में क्यों धरना प्रदर्शन में बैठे हैं,उन्हें 1 मिनट की टाइम नहीं थी कि वह नीचे उतर कर लोगों की समस्या को सुनते यह भाजपा का चरित्र उजागर करता है। उन्होंने कहा कि मंत्री वापस जाकर सर्किट हाउस में सो रहे हैं आदिवासी जनता से कोई लेना देना नहीं और आदिवासियों के नेता बनते हैं।उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई प्रशासन से है और आज प्रशासन ने आकर आश्वासन दिया है कि हम एक तरफ का मार्ग आज ही प्रारंभ कर देंगे आगे आगे एमपीआरसीडी की गाड़ी जाएगी उसके पीछे
पीछे हमारे सभी वाहन जाएंगे और आज से मार्ग प्रारंभ हो जाएगा।उन्होंने कहा कि बेरीकेटिंग करके पुष्पराजगढ़ के विकास को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि यह कहां का न्याय है।
एसोसिएशन, बस एसोसिएशन, व्यापारी वर्ग एवं अंचल के आम नागरिक बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर सड़कों पर धरना प्रदर्शन भारी बारिश के बावजूद किया।इस बीच मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने काफिले के साथ अनूपपुर आना चाह रहे थे।लेकिन कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन के कारण उनका वाहन भी काफी देर तक जाम में लगा रहा। मंत्री ने अपने स्तर पर वाहन निकलवाने की कोशिश की लेकिन विधायक के नेतृत्व में आए हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया अंततः मंत्री को अपना वाहन वापिस सर्किट हाउस की ओर ले जाना पड़ा।पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने दो टूक शब्दों में कहा कि आज हम अपने उद्देश्य पर सफल होकर रहेंगे अन्यथा
यह आंदोलन समाप्त नहीं होगा।भारी बारिश में उन्होंने प्रशासन को ललकारा और साफ शब्दों में कहा कि आज जितने भी लोग पुष्पराजगढ़ क्षेत्र से आए हैं वह किरर घाट मार्ग से ही वापस जाएंगे अन्यथा आंदोलन चलता रहेगा और सड़कें जाम रहेगी।पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक के पुत्र आशुतोष सिंह मार्को ने केवल स्कूली वाहन एवं एंबुलेंस को आने जाने के लिए मार्ग खोल कर रखा। बाकी सभी वाहन को लाइन में लगा रहना पड़ा।विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह केवल अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के मंत्री नहीं है मध्यप्रदेश शासन का प्रतिनिधित्व पूरे प्रदेश का करते हैं।उन्हें इतना नहीं दिखा
आदिवासी क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के नागरिक भारी बारिश में क्यों धरना प्रदर्शन में बैठे हैं,उन्हें 1 मिनट की टाइम नहीं थी कि वह नीचे उतर कर लोगों की समस्या को सुनते यह भाजपा का चरित्र उजागर करता है। उन्होंने कहा कि मंत्री वापस जाकर सर्किट हाउस में सो रहे हैं आदिवासी जनता से कोई लेना देना नहीं और आदिवासियों के नेता बनते हैं।उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई प्रशासन से है और आज प्रशासन ने आकर आश्वासन दिया है कि हम एक तरफ का मार्ग आज ही प्रारंभ कर देंगे आगे आगे एमपीआरसीडी की गाड़ी जाएगी उसके पीछे
पीछे हमारे सभी वाहन जाएंगे और आज से मार्ग प्रारंभ हो जाएगा।उन्होंने कहा कि बेरीकेटिंग करके पुष्पराजगढ़ के विकास को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि यह कहां का न्याय है।
ज्ञातव्य हो कि साल भर पहले बारिश में किरर घाट में हुए भूस्खलन के बाद 5 माह के लिए अनूपपुर राजेंद्रग्राम मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था।आवागमन के लिए जैतहरी बैहार घाट मार्ग से राजेंद्रग्राम का आवागमन प्रारंभ किया गया था जोकि पूरी तरह से असुरक्षित था।वही समय भी ज्यादा लग रहा था और बस और टैक्सी में किराया भी ज्यादा लग रहा था जिससे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में आने वाली सभी तरह की सामग्री भी महंगे दामों में बिक रही थी।जिसका असर सीधे गरीबों पर पड़ रहा था जिसको लेकर पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपकर मार्ग को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की थी और कहा था कि मार्ग प्रारंभ नहीं
हुआ तो 21 जुलाई 2022 को कलेक्ट्रेट का घेराव कर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा।उसी तारतम में विधायक के नेतृत्व में ट्रक एसोसिएशन,बस एसोसिएशन एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के व्यापारी वर्ग सभी संयुक्त रूप से अनूपपुर जिला कलेक्ट्रेट काफी संख्या में पहुंचकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।इस धरना प्रदर्शन के कारण अनूपपुर कोतमा मार्ग पूरी तरह से काफी घंटों तक अवरुद्ध रहा।भारी बारिश के बाद भी धरना प्रदर्शन नारेबाजी चालू रही।इस बीच मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने गृहग्राम से अनूपपुर आ रहे थे लेकिन उनका वाहन भी पुष्पराजगढ़ विधायक के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में फस गया और उन्हें वापस सर्किट हाउस की ओर जाना पड़ा।काफी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात था। पिछले वर्ष 5 माह मार्ग बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों दिक्कतों का सामना करना पड़ा था फिर दोबारा मार्ग बंद होने से लोगों का सब्र टूट गया और लोग धरना प्रदर्शन घेराव में काफी संख्या में अनूपपुर पहुंच गए और अपनी एक सूत्री मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की उनका कहना था कि मार्ग को तत्काल प्रारंभ किया जाए और बारिश में देखरेख कर मार्ग का निर्माण भी कराया जाए। ज्ञातव्य हो कि अभी हाल ही में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ट्रक मालिकों, बस मालिकों, व्यापारियों, क्षेत्र की जनता एवं नागरिकों की आवश्यक बैठक पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के निवास में आहूत की गई।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 जुलाई 2022 को जिला मुख्यालय अनूपपुर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा एवं धरना प्रदर्शन देकर अवरुद्ध अनूपपुर, किरर घाट, राजेंद्रग्राम मार्ग को तत्काल प्रारंभ करने के लिए मांग की जाएगी। उसी तारतम्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हुआ तो 21 जुलाई 2022 को कलेक्ट्रेट का घेराव कर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा।उसी तारतम में विधायक के नेतृत्व में ट्रक एसोसिएशन,बस एसोसिएशन एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के व्यापारी वर्ग सभी संयुक्त रूप से अनूपपुर जिला कलेक्ट्रेट काफी संख्या में पहुंचकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।इस धरना प्रदर्शन के कारण अनूपपुर कोतमा मार्ग पूरी तरह से काफी घंटों तक अवरुद्ध रहा।भारी बारिश के बाद भी धरना प्रदर्शन नारेबाजी चालू रही।इस बीच मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने गृहग्राम से अनूपपुर आ रहे थे लेकिन उनका वाहन भी पुष्पराजगढ़ विधायक के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में फस गया और उन्हें वापस सर्किट हाउस की ओर जाना पड़ा।काफी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात था। पिछले वर्ष 5 माह मार्ग बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों दिक्कतों का सामना करना पड़ा था फिर दोबारा मार्ग बंद होने से लोगों का सब्र टूट गया और लोग धरना प्रदर्शन घेराव में काफी संख्या में अनूपपुर पहुंच गए और अपनी एक सूत्री मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की उनका कहना था कि मार्ग को तत्काल प्रारंभ किया जाए और बारिश में देखरेख कर मार्ग का निर्माण भी कराया जाए। ज्ञातव्य हो कि अभी हाल ही में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ट्रक मालिकों, बस मालिकों, व्यापारियों, क्षेत्र की जनता एवं नागरिकों की आवश्यक बैठक पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के निवास में आहूत की गई।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 जुलाई 2022 को जिला मुख्यालय अनूपपुर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा एवं धरना प्रदर्शन देकर अवरुद्ध अनूपपुर, किरर घाट, राजेंद्रग्राम मार्ग को तत्काल प्रारंभ करने के लिए मांग की जाएगी। उसी तारतम्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बताया गया कि जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है जिससे राजेंद्रग्राम क्षेत्र का अनूपपुर जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट गया है।आवागमन असुरक्षित एवं महंगा हो गया है।पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की गरीब आदिवासी जनता काफी परेशान है।पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि अनूपपुर, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक मार्ग को अवरुद्ध न किया जाए बल्कि जहां से डैमेज हुआ है मशीन लगाकर उसे सही किया जाए और प्रशासन बारिश के मौसम में अनवरत देखरेख करते हुए मार्ग को चालू रखे।मार्ग बंद करने से जहां विकास कार्य अवरुद्ध होते हैं वही लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पिछले वर्ष की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जिला कलेक्टर से अपेक्षा की गई कि तत्काल इस मार्ग को प्रारंभ कराएं जिससे आने जाने में किसी को भी असुविधा ना हो और अंत में धरना प्रदर्शन करने के कारण विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में आए हजारों की संख्या में लोगों ने पूरी तन्मयता के साथ भारी बारिश में धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को हिला दिया और मार्ग को जनता के हित में जनता के लिए प्रारंभ भी करा दिया।जिस पर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की जनता ने विधायक जिंदाबाद के नारों से विधायक का स्वागत किया और पूरी जनता अनूपपुर किरर घाट मार्ग से धरना प्रदर्शन समाप्त कर राजेंद्रग्राम के लिए कुच किए।






0 Comments