Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मौसमी बीमारियों से होने लगे अब लोग बीमार बारिश के पानी में पनप रहे मच्छर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना के साथ-साथ अब मौसमी बीमारियों ने लोगों में दहशत फैला दी है।जगह-जगह बारिश के पानी के भराव के कारण उसमें मच्छर पनपने लगे हैं।कम बारिश और उमस भरी गर्मी के बीच डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है।बारिश का पानी जगह जगह भरा हुआ है।जिसको लेकर अब मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैलने लगी है। यदि सवाधानी न रखी गई तो मलेरिया और डेंगू की गिरफ्त में आने से नहीं बच सकते।क्योंकि बारिश के पानी की निकासी न होने पर वह ठहर जाता है जिसमें डेंगू का लार्वा पनपता है।शहरी नगरीय निकाय से लेकर मलेरिया अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है कि इस समय दवाओं का छिड़काव कराया जाए तथा जलभराव रोका जाए।लेकिन इस वक्त मलेरिया विभाग पूरी तरह से सुस्त पड़ा हुआ है।शहर में हर वर्ष जिन क्षेत्रों का में डेंगू व मलेरिया फैलता है उन क्षेत्रों में जलभराव रोकना जरुरी है साथ ही दवा का छिड़काव जरुरी है।क्योंकि उन क्षेत्रों में खाली पड़े प्लाट में जलभराव होने से मच्छर पनपते है जो लोगों को बीमार करते हैं।डेंगू की दस्तक आने वाले वक्त के लिए सचेत करने वाली है।क्योंकि बारिश का पानी जमा होने से अब डेंगू तेजी से बढ़ेगा।मच्छर जनित बीमारियां अब परेशानी करेंगी।मलेरिया विभाग अभी सुस्त है। विभाग की ओर से न तो शहर में फौगिंग कराई जा रही है और न हीं डेंगू के प्रकोप को समय रहते समाप्त करने के लिए दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments