Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतदान केन्द्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं हों उपलब्ध जिपं. सीईओ ने की अनूपपुर निकाय चुनाव व्यवस्था की समीक्षा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरपालिका अनूपपुर के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन क्षेत्र के 15 वार्डों के 20 स्थानों पर स्थापित 27 मतदान केन्द्रों में आवश्‍यक मूलभूत सुविधाएं मतदान केन्द्रों के भवन स्वामित्व के विभागों द्वारा सुनिश्चित कर लिया जाए। पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, बिजली आदि की माकूल व्यवस्था रहे। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए भी आवश्‍यक सुविधाएं मौसम के अनुरूप सुनिश्चित की जांए। उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरपालिका अनूपपुर आम निर्वाचन के सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सोजान सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी उमेश द्विवेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल, निर्वाचन कार्यालय के संजय निगम,कौशलेन्द्र सिंह, सुश्री रागिनी मिश्रा सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
       जिपं.सीईओ श्री रावत ने बैठक में निर्वाचन कार्य को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए तत्परता से सेवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण, मतदान कार्मिकों के परिचय पत्र, परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्‍यक दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने नगरीय निर्वाचन में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित करने पर बल दिया।

Post a Comment

0 Comments