Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा से जिला कांग्रेसाध्यक्ष फुन्देलाल सिंह ने दिल्ली में की मुलाकात मिली सौगात

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्यसभा सांसद वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा से जिला कांग्रेसाध्यक्ष पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात कर पुष्पराजगढ़ अंचल एवं शहडोल संभाग के बारे में जानकारी दी एवं मां नर्मदा की पावन धरा अमरकंटक पधारने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।साथ ही उनके दौरे के समय आदिवासी जनजाति क्षेत्र में चिकित्सा कैंप लगाने की भी बात कि गई जिस पर उन्होंने आदिवासी अंचल में निवासरत लोगों को स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से लाभ दिए जाने के लिए भी अपनी सहमति प्रदान की एवं उन्होंने आदिवासी क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में एक कम्युनिटी हॉल की भी स्वीकृत प्रदान की है।जिसके लिए शीघ्र ही प्राक्कलन तैयार कर राज्यसभा सांसद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जहां से राशि प्राप्त कर जनजातीय समुदाय के लिए सर्व सुविधा युक्त कम्युनिटी हॉल का निर्माण कराया जाएगा।इसके निर्माण से सामूहिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।इसके पूर्व भी राज्यसभा सांसद विवेक तंखा द्वारा कोरोना काल में भी पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान कर महामारी को रोकने के लिए सांसद निधि से राशि प्रदान कि थी जिससे कोरोना जैसे महामारी को रोकने में हम सफल हुए हैं।पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक   फुन्देलाल सिंह मार्को ने अपने विधानसभा क्षेत्र वासियों की तरफ से राज्य सभा सांसद विवेक तंखा जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के क्षेत्रवासी आपसे यह आशा करते हैं कि मां नर्मदा की पावन धरा पुष्पराजगढ़ की पावन भूमि में निवास कर रहे समूचे जनमानस के प्रति आपका सदैव स्नेह,प्यार और आशीर्वाद सदैव बना रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता संतोष पांडे भी साथ में थे।

Post a Comment

0 Comments