(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने बजरंगबली के वार शनिवार को हनुमानजी के पूजन दिवस पर एक अत्यंत सराहनीय घोषणा की है उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जैतहरी के प्रबुद्ध नागरिकों एवं अनुभवी मार्गदर्शकों के सहयोग से एक करोड़ रूपए की लागत से शहडोल संभाग का सबसे खूबसूरत नगर परिषद कार्यालय जैतहरी में बना लिया गया है। इस कार्यालय में अब वर्तमान कार्यालय को स्थानांतरित किया जाकर कार्यालय को नया रूप दिया जाना है किन्तु मैं अभी ऐसा तब तक नहीं करूँगी जब तक मेरे आराध्य एवं कलियुग राजा हनुमानजी महराज का भी ठिकाना अपनी मेहनत से न सँवार दूँ। आपने नगर परिषद कार्यालय में बने मंदिर में विराजमान हनुमान जी स्वामी के मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर यह बात कही।
विकास के लिए
चाहिए बुद्धि और शक्ति
चाहिए बुद्धि और शक्ति
नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने कहा कि कलियुग की पहरेदारी करने के लिए श्रीराम जी द्वारा तैनात किए गए हनुमानजी महराज बुद्धि एवं शक्ति के ऐसे समुद्र हैं जिनकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।वेद पुराण भी हनुमानजी का बखान अच्छे से नहीं कर सके हैं। आपने कहा कि विकास करने के लिए जिस बुद्धि और शक्ति की आवश्यकता होती है वह मुझे हमेशा से ही कार्यालय में बने हुए श्री हनुमानजी के मंदिर से प्राप्त हो सकी है।आपने बताया कि नगर परिषद प्रांगण में बने हनुमानजी के मंदिर का जीर्णोद्वारा किया जाना है। जब तक मेरे प्रभु हनुमानजी का घर और उनका ठिकाना न सॅवर जब तक मैं नए कार्यालय में प्रवेश ही नहीं करने वाली।हनुमानजी की सही स्थापना एवं मंदिर का जीर्णोद्धार हो जाने के बाद ही हम नए कार्यालय में कदम रखेंगे।इसके लिए हमें पहले हनुमानजी का मंदिर सँवारना होगा जहाँ से हनुमानजी पूरे जैतहरी नगर की सभी कष्टों से रक्षा करते आ रहे हैं।
0 Comments