(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी थाना कोतमा के गांव कुरिहाटोला में खेत में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।बताया गया कि कुरिहाटोला और पकरिया गांव के बीच खेत में बने गड्ढे में दो लड़की और एक लड़का नहाने गए हुए थे।तीनों बच्चों की मौत खेत में बने पोखरी गड्ढे में भरे जल में डूबने से हो गई।
मृतकों में आयुष पिता रामप्रसाद कोल उम्र 6 वर्ष निवासी बेलिया बड़ी कुरीहा टोला, सरस्वती पिता दामोदर कोल उम्र 4 वर्ष बेलिया बड़ी कुरीहा टोला और लक्ष्मी पिता दामोदर कोल उम्र 8 वर्ष बड़ी कोरिया टोला हैं। तीनों अबोध बच्चों की डूबने से मौत हुई है।घटना की सूचना कोतमा पुलिस को दी गई।जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोतमा अस्पताल लेकर आए अग्रिम कार्यवाही जारी है।
मृतकों में आयुष पिता रामप्रसाद कोल उम्र 6 वर्ष निवासी बेलिया बड़ी कुरीहा टोला, सरस्वती पिता दामोदर कोल उम्र 4 वर्ष बेलिया बड़ी कुरीहा टोला और लक्ष्मी पिता दामोदर कोल उम्र 8 वर्ष बड़ी कोरिया टोला हैं। तीनों अबोध बच्चों की डूबने से मौत हुई है।घटना की सूचना कोतमा पुलिस को दी गई।जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोतमा अस्पताल लेकर आए अग्रिम कार्यवाही जारी है।

0 Comments