(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश मे जय अम्बे इमर्जेंसी सर्विसेज द्वारा चलाई जा रही 108 सेवा के माध्यम से अनूपपुर जिले को एक और नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात मिली है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. एस. सी. राय और 108 के जिला अधिकारी अभिनय साहू द्वारा हरी झंडी दिखा कर इस एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर डॉ.प्रवीन शर्मा, सुनील नेमा, नोडल अधिकारी विजयभान सिंह,108 ईएमटी दीनदयाल, राजेश,राजू , पायलेट नीरज,धर्मेंद्र, सूर्यकांत, सुधीर,राहुल,घनश्याम आदि लोग उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ.एस.सी. राय ने स्वास्थ विभाग के स्टाफ के साथ एंबुलेंस का निरीक्षण किया और 108 के पायलेटों से बात करके उनको हमेशा सजग रहने की सलाह दी।साथ ही 108 जिला अधिकारी अभिनय साहू द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की विशेषताओ के बारे मे बताया गया और जानकारी दी कि जल्दी ही अनूपपुर जिले मे 3 से 4 एंबुलेंस और आने वाली है।
इस मौके पर डॉ.प्रवीन शर्मा, सुनील नेमा, नोडल अधिकारी विजयभान सिंह,108 ईएमटी दीनदयाल, राजेश,राजू , पायलेट नीरज,धर्मेंद्र, सूर्यकांत, सुधीर,राहुल,घनश्याम आदि लोग उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ.एस.सी. राय ने स्वास्थ विभाग के स्टाफ के साथ एंबुलेंस का निरीक्षण किया और 108 के पायलेटों से बात करके उनको हमेशा सजग रहने की सलाह दी।साथ ही 108 जिला अधिकारी अभिनय साहू द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की विशेषताओ के बारे मे बताया गया और जानकारी दी कि जल्दी ही अनूपपुर जिले मे 3 से 4 एंबुलेंस और आने वाली है।

0 Comments