(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरपालिका अनूपपुर के 15 वार्ड, नगरपालिका पसान के 18 वार्ड एवं नगर परिषद डूमर कछार,बनगवा एवं डोला के 15-15 वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव में मैदान में उतरे कुल 348 कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।देर रात तक मतदान दल लौटे और ईवीएम समेत अन्य सामग्री जमा करा दी।इसके बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है।निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं।अब उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 20 जुलाई 2022 को होगा।इसके बाद पार्षदों के निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो जाएगा।उसके बाद नई शहर सरकार जिले के सभी निकायों में मिलने का रास्ता साफ होगा।वोटिंग के बाद कांग्रेस,भाजपा के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने अपने जीत को लेकर दावे किए हैं। लेकिन जिले की सभी निकाय चुनाव के मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है। चुनाव के बाद अब हर जगह जीत हार को लेकर बाजिया लगना प्रारंभ हो गई है।

0 Comments