(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण में जिले के जैतहरी विकासखण्ड में शुक्रवार को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया गया। इसके लिए विकासखण्ड अंतर्गत 260 केन्द्र बनाए गए थे। अपरान्ह 3 बजे तक 66.83 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 15 से अधिक मतदान केन्द्रों में 150 से अधिक लोगों के मतदाता पर्ची लेकर मतदान करने हेतु कतार में खड़े होने तथा 162 मतदान केन्द्रों में मतदान समाप्ति की सूचना समाचार लिखे जाने तक प्राप्त हुई है। बताया गया कि इन मतदान केन्द्रों में कार्मिकों द्वारा मतगणना प्रारम्भ करने की कार्यवाही की जा रही है। मतदान को लेकर सुबह से ही खासा उत्साह नजर आया। लोकतंत्र का उत्सव मतदान केन्द्रों में मेला की तरह नजर आया। दिव्यांग, वृद्ध, महिला, युवा तथा पुरुष मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। युवतियों और महिलाओं में गांव की सरकार चुनने में ज्यादा उत्सुकता दिखी। ऐसा लग रहा था कि जैसे वह अपने पंचायत की ग्राम सरकार को चुनाव के माध्यम से बनाने में कोई मौका चूकना नहीं चाहतीं। सुबह 7 बजे से ही अपने घर-गृहस्थी के काम से निवृत्त हो मतदान केन्द्रों में क्रमबद्ध तरीके से अपना मतदान किया। लगभग सभी मतदान केन्द्रों में महिलाओं की लम्बी कतारे देखने को मिली। जिले में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए।
छग के सीमावर्ती केन्द्रों
का प्रेक्षक ने लिया जायजा
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के हो रहे मतदान के तहत जैतहरी विकासखण्ड के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे मतदान केन्द्र वेंकटनगर, मुण्डा के साथ ही कदमसरा, आदर्श मतदान केन्द्र चोलना, सिवनी, लहरपुर आदि का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया।
कलेक्टर ने केन्द्रों में पहुंच
कार्मिकों का बढ़ाया हौसला
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जैतहरी विकासखण्ड में जारी मतदान केन्द्रों का जायजा लेते हुए मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए मतदान कार्मिकों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया व मतदान के पश्चात होने वाली मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्रदाय किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में वोटिंग प्रतिशत की जानकारी ली तथा सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी से सुरक्षा संबंधी फीडबैक प्राप्त किया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सेक्टर प्रभारी व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से सतत सम्पर्क कर चुनावी हलचल पर नजर रखी व विकासखण्ड अंतर्गत जारी मतदान गतिविधि की सघन मानीटरिंग की। कम्युनिकेशन सेन्टर के माध्यम से वोटिंग प्रतिशत की जानकारी लेने के साथ ही कहां निर्धारित समय के पश्चात वोटिंग चल रही है और कहां वोटिंग समाप्त हो गई है, मतगणना प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा आदि के संबंध में संबंधितों से जानकारी लेती रहीं। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में भारी भीड़ होने से कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को सतत मार्गदर्शन दिया।
व्हील चेयर की
भी रही व्यवस्था
विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत मतदान को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर निःशक्त, बीमार और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी, जिससे निःशक्त और बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार का आसानी से प्रयोग कर सकें।
सुरक्षा व्यवस्था के
पुख्ता रहे अंजाम
मतदान केन्द्रों तथा क्षेत्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, ताकि मतदाता किसी डर और भय के मतदान कर सकें। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवष्यक मार्गदर्शन भी दिया गया।
बुजुर्ग महिला-पुरुषों
ने किया मतदान
विकासखण्ड जैतहरी के मतदान केन्द्र देवरी, ताराडांड़, दुधमनिया, बकही, खोड़री, लहरपुर, बीड, बर्री आदि में बुजुर्ग महिला-पुरुषों ने मतदान के प्रति उत्साह प्रदर्शित करते हुए प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले अधिकार के तहत मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
आदर्श मतदान केन्द्र
रहे आकर्षण के केन्द्र
रहे आकर्षण के केन्द्र
जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर, मेड़ियारास, धनगवां पूर्वी व चोलना के मतदान केन्द्रों को आदर्ष मतदान केन्द्र बनाया गया था, जो आकर्षण का केन्द्र रहे। लोकतंत्र के लोक उत्सव को उत्सव के रूप मनाने तथा मतदाताओं की सहज पहुंच मतदान केन्द्र तक बनाने के लिए मतदान केन्द्रों को संजाया-संवारा गया था। इन मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर के साथ ही पेयजल, बैठने की उत्तम व्यवस्था, छाया की व्यवस्था आदि की गई थी। मतदान केन्द्रों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों का अतिथि की तरह स्वागत किया।
अधिकारी-कर्मचारियों ने निभाई
शांतिपूर्ण मतदान में भूमिका
जैतहरी विकासखण्ड के 260 मतदान केन्द्रों में 1040 मतदान कार्मिकों ने अपनी सफल भूमिका का निर्वहन किया। रिजर्व के रूप में 116 मतदान कार्मिक इस तरह कुल 1156 शासकीय सेवकों की मतदान के लिए तैनातगी सुनिश्चित की गई थी। शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए चुनाव क्षेत्र को 16 सेक्टरों में विभक्त करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 5 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए थे। 6 सेक्टर ऑफीसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई थी। पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में 404 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की तैनातगी की गई थी, जिनमें 6 उप पुलिस अधीक्षक, 7 नगर निरीक्षक, 15 उप निरीक्षक, 71 सहायक उप निरीक्षक, 99 प्रधान आरक्षक व 206 आरक्षक को तैनात किया गया था।
0 Comments