Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सरगुजा व शहडोल संभाग के लिए मजाक बन कर रह गई वीकली अंबिकापुर-निजामुद्दीन एसी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अंबिकापुर से निजामुद्दीन के लिए ट्रेन की मांग लगभग 20 वर्ष पुरानी है।लेकिन सही नेतृत्व के अभाव में ट्रेन प्रारंभ नहीं हो पाई।लेकिन जब सही नेतृत्व मिला सरगुजा की सांसद रेणुका सिंह केंद्रीय मंत्री बनी और उन्होंने दिल्ली में जोरदार वकालत की जिसके परिणाम स्वरूप सरगुजा वासियों को अंबिकापुर निजामुद्दीन वीकली ट्रेन की सौगात मिली अवश्य लेकिन जब उसकी समय सारणी सामने आई तो यह ट्रेन मजाक बनकर रह गई।बताया गया कि अंबिकापुर से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशनर होगी जिसमें केवल एसी डिब्बे होंगे और ट्रेन का किराया भी स्पेशल के साथ सुपरफास्ट का लगेगा। आदिवासी अंचल सरगुजा एवं शहडोल संभाग के लिए निश्चित ही यह ट्रेन सफल साबित होती नहीं दिख रही आवश्यकता है कि इस ट्रेन में जनरल डिब्बे, शयनयान डिब्बे एवं एसी डिब्बे रहे जब ही यह ट्रेन सफल हो पाएगी अन्यथा रेलवे को इस ट्रेन से भारी क्षति होगी और उसका परिणाम क्या होगा की रेलवे नुकसान को प्रदर्शित करते हुए ट्रेन को बंद कर देगी।केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को चाहिए कि दिल्ली में जोरदार वकालत करें और संपर्क क्रांति के जैसे इस ट्रेन को भी चलवाए।अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन कंप्लीट एसी होने से उसका किराया भी ज्यादा हैं।आदिवासी इलाकों के लिए यह ट्रेन मजाक नहीं तो और क्या है...? सच्चाई तो यह है कि सरगुजा एवं शहडोल संभाग वासियों की सुविधा के लिए शुरू होने वाली यह ट्रेन अंबिकापुर- निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन सरगुजा एवं शहडोल संभाग के आदिवासी इलाके के लिए मुंह चिढ़ाने वाली साबित होगी। क्योंकि, पूरी ट्रेन वातानुकूलित होगी। 14 जुलाई को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहारनपुर रेलवे स्टेशन से वीसी के माध्यम से एवं केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह अंबिकापुर स्टेशन पर ट्रेन को आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। बताया गया कि शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति का रैक अंबिकापुर से निजामुद्दीन के लिए जाएगा। इसके बाद ट्रेन का विधिवत शुभारंभ 19 जुलाई को निजामुद्दीन से होगा जब पुणे से निजामुद्दीन चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन नंबर 12493/12494 का रैक अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन के काम आएगा जो की पूरी तरह से वातानुकूलित है।सरगुजा एवं शहडोल आदिवासी बाहुल्य संभाग हैं। यहां के यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के नाम पर अंबिकापुर निजामुद्दीन नई साप्ताहिक ट्रेन शुरू की जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन अम्बिकापुर से सीधे निजामुद्दीन तक चलेगी।
          बताया जाता है कि अंबिकापुर निजामुद्दीन जहां पूरी तरह से एसी स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन है तो पता होना चाहिए कि स्पेशल ट्रेन की टिकटे सामान्य ट्रेनों से तीस परसेंट पहले से महंगी होती है उसके बाद फिर एसी सुपरफास्ट का किराया लगेगा जो काफी महंगा पड़ेगा। आदिवासी बाहुल्य सरगुजा एवं शहडोल संभाग में गरीब अदिवासी लोगो की अधिकता है। इनको सुविधा देने के नाम से शुरू की गई ट्रेन में इतनी महंगी टिकट कटा कर यात्रा करना हर सरगुजिहा एवं आदिवासी संभाग शहडोल के लिए संभव नही है। इसलिए इसे सरगुजा एवं शहडोल संभाग के आदिवासियों को मुंह चिढ़ाने वाला ही माना जायेगा। ट्रेन यहां से जरूर चलेगी पर सरगुजिहा एवं शहडोल संभाग के लोग इसमें बड़ी संख्या में सवार होंगे इसमें संदेह है।

Post a Comment

0 Comments