Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निजामुद्दीन-अंबिकापुर-निजामुद्दीन एसी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की अपडाउन समय सारणी जारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) यात्रियों की मांग एवं सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने निजामुद्दीन-अंबिकापुर-निजामुद्दीन के मध्य एक नई ट्रेन एसी स्पेशल सुपरफास्ट की समय सारणी घोषित कर दी है।यह ट्रेन निजामुद्दीन से अंबिकापुर के मध्य 15 स्टेशनों पर रुकेगी।इस ट्रेन को 20 घंटे 30 मिनट दूरी तय करने में लगेगी।निजामुद्दीन से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 23.00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को रात्रि में 19.30 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी वही अंबिकापुर से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को प्रातः 07.15 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को सुबह 04.35 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
ट्रेन की विस्तृत समय सारणी जो जारी की गई है वह इस प्रकार है-

ट्रेन नंबर 04043 
अंबिकापुर-निजामुद्दीन


अंबिकापुर से गुरुवार को सुबह 07.15 बजे पर प्रस्थान कर सूरजपुर रोड 07.47-07.49,बैकुंठपुर रोड 08.20-08.22, बिजुरी 09.25-09.30,अनूपपुर 10.25-10.30, शहडोल 11.10-11.15 ,उमरिया 12.23-12.25, कटनी मुरवारा 15.30-15.40, दमोह 17.08-17.10,सागर 18.13-18.15 ,वीरांगना लक्ष्मी बाई( झांसी) 21.50- 21.55, ग्वालियर, 23.10-23.12 ,आगरा कैंट 01.15-01.20 ,मथुरा 02.13-02.15 हजरत निजामुद्दीन 04.35 शुक्रवार को पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04044
निजामुद्दीन-अंबिकापुर


निजामुद्दीन से मंगलवार को रात्रि 23.00 बजे पर प्रस्थान कर मथुरा जंक्शन 00.58-01.00, आगरा कैंट 01.50-01.55, ग्वालियर 03.35-03.37, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी 05.20-05.25 ,सागर 08.28-08.30, दमोह 09.33-09.35, कटनी मुरवारा 11.00-11.10, उमरिया 12.42-12.44, शहडोल 13.55-14.00, अनूपपुर 14.40-14.45, बिजुरी 15.40-15.45, बैकुंठपुर रोड 16.39-16.41, सूरजपुर रोड 17.10-17.12, अंबिकापुर 17.30 बुधवार को पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments