(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) चचाई रोड दुर्गा मंदिर के पास अनूपपुर स्थित फर्म अनुपम डेयरी से दूध (लूज) का नमूना गुणवत्ता स्तर की जांच हेतु लिया गया था। जांच उपरांत दूध (लूज) अवमानक स्तर का पाए जाने के फलस्वरूप न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए फर्म अनुपम डेयरी के संचालक विमलेन्द्र पाण्डेय पर 7 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित किया है।उन्होंने संबंधित फर्म के संचालक को शास्ति की राशि 30 दिवस के भीतर 0210 मेजर हेड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर में ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करने एवं चालान की मूल प्रति न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि अभियुक्त द्वारा शास्ति जमा नहीं की जाती है तो अधिनियम की धारा 96 में वर्णित उपबंधों के अनुसार अभियुक्त से उक्त राशि भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल किया जाएगा।
0 Comments