Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्लास्टिक,पन्नी और डिस्पोजल पर कड़ाई से प्रतिबंध के निर्देश-सीएमओ ज्योति सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सभी व्यापारियों और नगर पालिका क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में प्लास्टिक पन्नी, और डिस्पोजल पर केन्द्र सरकार व्दारा प्रतिबंधित किया गया है।अतः इसका पालन सभी लोगों को सजगता से करना है।इस प्रतिबंध का उल्लघंन करने वाले लोगों से शक्ति से निपटा जायेगा।इस तारतम्य में नगर पालिका परिषद अनूपपुर के व्दारा विधिवत टीम गठित कर जगह -जगह पर छापामार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह का कहना है कि हमारा मकसद किसी को परेशान करने का नहीं है,लेकिन जानलेवा इस प्लास्टिक और पन्नी से छुटकारा दिलाने के लिए हमें इस तरह की कार्यवाही करने के लिए फैसला लेना पड़ रहा है।नागरिकों से आपने कहा कि आप लोग घर से कपड़े के थैले लेकर ही बाजार जाएं ताकि हमें पन्नी पर आश्रित न होना पड़े।मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा कि पन्नी और डिस्पोजल ऐसे अवयव है जो कि शीघ्र नष्ट नहीं होते।यह मवेशियों के लिए जानलेवा है और पर्यावरण के दुश्मन हैं। इस पन्नी को रोक कर नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में आप सब मददगार बनकर इस पुण्य कार्य में सहभागी बने।

Post a Comment

0 Comments